गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए मार्केटिंग की सुविधा

खाते के लिए, दुनिया भर के डिजिटल मार्केटिंग के छात्र/छात्राओं और स्वयंसेवकों से सहायता.

मेरी एक
गैर-लाभकारी संस्था है

मार्केटिंग से जुड़ी मदद पाएं

मैं एक
छात्र/छात्रा या
स्वयंसेवक हूं

मार्केटिंग से जुड़ी मदद दें

मैं एक
सलाहकार हूं

टीम को सलाह दें

गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए

Google Ads का सर्टिफ़िकेट पा चुके छात्र/छात्रा या वॉलंटियर से, अपने संगठन के लिए बिना कोई शुल्क दिए, मार्केटिंग से जुड़ी मदद पाएं

अपने Ad Grants खाते से जुड़े मामलों में, किसी सलाहकार के स्पॉन्सर किए गए वॉलंटियर से मदद पाएं. कार्यक्रम से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और गैर-लाभकारी संस्थाओं से की जाने वाली उम्मीदों के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

Google Ad Grants की मदद से साइन अप करें

विज्ञापनों के मामले में तुरंत मदद पाएं

प्रयोग करके सीखने को बढ़ावा दें

1. रजिस्टर करें

जब आप तैयार हो जाएं, तब किसी छात्र-छात्रा/स्वयंसेवी टीम से जुड़ने के लिए रजिस्टर करें. गैर-लाभकारी संस्थाओं से जुड़ी मार्केटिंग की सेवाएं पूरे साल उपलब्ध रहती हैं और आप जब चाहें, आवेदन कर सकते हैं.

ओएमसी की गैर-लाभकारी संस्था को रजिस्ट्रेशन मिल गया

2. किसी स्वयंसेवी टीम से जुड़ें

जैसे ही Google Ads सर्टिफ़िकेशन को पास करने वाली छात्र-छात्रा/स्वयंसेवी टीम, अपने सलाहकार के साथ उपलब्ध होगी वैसे ही आप उनकी सेवाएं पा सकेंगे.

ओएमसी की सेवाएं मिल गईं

3. बिना कोई शुल्क दिए, अपने खाते के लिए मदद पाएं और कैंपेन लॉन्च करें

इस साझेदारी के दौरान, आपकी छात्र-छात्रा/वॉलंटियर टीम विज्ञापन लॉन्च करने और कैंपेन के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने में आपकी मदद करेगी. साथ ही, यह टीम आने वाले समय के लिए ज़रूरी सुझाव भी देगी, ताकि आपके खाते को ऑप्टिमाइज़ किया जा सके.

ओएमसी खाते से जुड़ी मुफ़्त सहायता पाएं

छात्र-छात्राओं/स्वयंसेवकों के लिए

व्यावहारिक तौर पर काम करने का अनुभव पाकर, डिजिटल मार्केटिंग के अपने कौशल को बढ़ाएं.

ऐसी गैर-लाभकारी संस्था जिसे मदद की ज़रूरत है, उसके मकसद को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए Ad Grants कैंपेन बनाएं. कार्यक्रम से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और गैर-लाभकारी संस्थाओं की उम्मीदों के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

क्या आपने पहले से ही छात्र-छात्रा/स्वयंसेवक या सलाहकार के तौर पर रजिस्टर किया है? यहां लॉग इन करें.

Google Ads को इस्तेमाल करके देखें

विश्लेषण करने और सलाह देने के खास कौशल सीखें

बड़ा बदलाव लाने में गैर-लाभकारी संस्थाओं की मदद करें

1. सर्टिफ़िकेट पाएं

आपको गैर-लाभकारी संस्था के लिए उपलब्ध क्लाइंट की सेवाएं पाने के लिए, Google Ads सर्च सर्टिफ़िकेशन और मेज़रमेंट सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी परीक्षाएं पास करनी होंगी.

ओएमसी सर्टिफ़िकेट पाएं

2. अपनी टीम को रजिस्टर कराएं

आपके सलाहकार को पहले यहां रजिस्टर करना होगा. जब आपके सलाहकार के रजिस्ट्रेशन की पुष्टि हो जाए और उसे स्वीकार कर लिया जाए, तब हर टीम से एक टीम कैप्टन को यहां रजिस्टर करना होगा.

ओएमसी के छात्र/छात्राओं से जुड़ी सेवाओं के लिए रजिस्टर किया गया

3. किसी गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ें

Google की मदद से, आप गैर-लाभकारी संस्था के लिए उपलब्ध क्लाइंट से जुड़ सकते हैं. साथ ही, आपको Ad Grants खाते को बेहतर बनाने के लिए आठ कामकाजी हफ़्तों तक काम करना होगा. इस प्रक्रिया को बेहतर तरीके से करने के लिए, आपको ट्रेनिंग और सिलसिलेवार निर्देश दिए जाएंगे.

ओएमसी के छात्र/छात्राओं से जुड़ी सेवाएं मिल गईं

सफलता की कहानियां

देखें कि गैर-लाभकारी संस्थाओं और छात्र/छात्राओं ने कैसे अलग-अलग मार्केटिंग कैंपेन में अपना सहयोग देकर उन्हें सफल बनाया.

क्या आप मौजूदा सहभागी हैं?

नीचे दिए गए सलाहकार या छात्र-छात्रा/स्वयंसेवक वाले अपने डैशबोर्ड में लॉग इन करें. कृपया ध्यान दें कि अगर आपने पहले से रजिस्टर किया होगा, तब ही आप इस डैशबोर्ड को ऐक्सेस कर पाएंगे.

क्या आपको इस कार्यक्रम के बारे में और कुछ जानना है?

यह कार्यक्रम कब उपलब्ध रहता है?

यह कार्यक्रम साल भर उपलब्ध रहता है और आप जब चाहें, साइन अप कर सकते हैं.

क्या इसमें शामिल होने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?

नहीं, Nonprofit Marketing Immersion कार्यक्रम के लिए, छात्र-छात्रा/वॉलंटियर और गैर-लाभकारी संस्थाओं से, कोई शुल्क नहीं लिया जाता. हर गैर-लाभकारी संस्था को अपने Google Ad Grants खाते में, खोज के नतीजों में विज्ञापन दिखाने के लिए, पहले से ही रोज़ 329 डॉलर का बजट मिलता है. हालांकि, यह बजट रुपयों के बजाय किसी चीज़ के तौर पर मिलता है.

क्या मैं इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में डिसप्ले या वीडियो विज्ञापन चला सकता/सकती हूं?

इस कार्यक्रम में Ad Grants प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए, आप सिर्फ़ टेक्स्ट आधारित खोज नतीजों के साथ दिखने वाले विज्ञापन/खोज विज्ञापन चला सकते हैं.

छात्र-छात्राओं/स्वयंसेवकों से जुड़ने में कितना समय लगता है?

छात्र-छात्राओं/स्वयंसेवकों के लिए: सेवाएं पाने का अनुरोध सबमिट करने के बाद, गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ी सेवाएं पाने में 7 से 10 दिन लगते हैं. कृपया ध्यान दें कि ये सेवाएं गैर-लाभकारी संस्था के उपलब्ध होने पर निर्भर करती हैं और बहुत कम मामलों में इन्हें पाने में 10 दिन तक लग सकते हैं. यह आपकी भाषा और समय क्षेत्र से जुड़ी पसंद पर निर्भर करता है.

गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए: इन सेवाओं को पाने में लगने वाला समय, छात्र-छात्राओं/स्वयंसेवकों के उपलब्ध होने पर निर्भर करता है. इसमें औसतन एक से दो हफ़्ते लग सकते हैं.

जिन छात्र-छात्राओं/स्वयंसेवकों ने अभी-अभी क्लाइंट के साथ काम करना शुरू किया है, आप उनके प्रशिक्षण के लिए क्या कार्यक्रम उपलब्ध कराते हैं?

हम इस प्रोसेस के बारे में अलग-अलग चरणों में जानकारी देने के लिए, एक आसान टूलकिट उपलब्ध कराते हैं. यह टूलकिट, कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के बाद, सहभागियों को मिलती है. हम कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को कई सहायता चैनल उपलब्ध कराते हैं. इसमें गैर-लाभकारी संस्थाओं से जुड़ी मार्केटिंग के अनुभव के लिए फ़ोरम और सहायता अनुरोध फ़ॉर्म शामिल हैं.

छात्र-छात्राओं/स्वयंसेवकों को गैर-लाभकारी संस्थाओं से जुड़ी मार्केटिंग सेवाओं में हिस्सा लेने पर क्या मिलता है?

जो सहभागी, कार्यक्रम से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं उन्हें कार्यक्रम खत्म होने पर सर्टिफ़िकेट दिया जाता है. ऐसे सहभागी जिन्हें कार्यक्रम के सर्वे के आखिर में, अपने गैर-लाभकारी संस्थाओं से जुड़े क्लाइंट से सबसे ज़्यादा अंक मिलते हैं, उन्हें सबसे ज़्यादा अंक पाने वाले मार्केटर के तौर पर सर्टिफ़िकेट मिलेगा.

छात्र-छात्राएं, अपनी गैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ कब तक जुड़े रहते हैं?

गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ने के बाद, पूरे कार्यक्रम को खत्म होने में 8 से 10 हफ़्ते लगते हैं. इस दौरान, ये काम किए जाते हैं: किकऑफ़ मीटिंग सेट अप करना, कैंपेन से पहले की रिपोर्ट तैयार करना, चार हफ़्ते तक कैंपेन चलाना, कैंपेन के बाद रिपोर्ट तैयार करना, और कार्यक्रम खत्म होने की मीटिंग करना.

मैं एक सलाहकार/प्रोफ़ेसर हूं. मैं अपने छात्र-छात्राओं को गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ी मार्केटिंग की सेवाओं के लिए कैसे रजिस्टर कराऊं?

आपको पहले इस लिंक की मदद से, सलाहकार/प्रोफ़ेसर के तौर पर रजिस्टर करना होगा. जब आपकी पुष्टि हो जाए और आपको स्वीकार कर लिया जाए, तो आपकी टीम का कैप्टन इस लिंक की मदद से रजिस्टर कर सकता है. कृपया ध्यान दें कि डिफ़ॉल्ट रूप से आपके पास 10 सलाहकार/प्रोफ़ेसर हो सकते हैं. हालांकि, अगर आपको और टीमों को रजिस्टर कराना हो, तो आप सहायता अनुरोध फ़ॉर्म भरकर ऐसा कर सकते हैं और अपने डैशबोर्ड में टीमों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं.

क्या छात्र-छात्राओं/स्वयंसेवकों को रजिस्टर करने के लिए, सलाहकार/प्रोफ़ेसर की ज़रूरत होती है?

फ़िलहाल, हमें हिस्सेदारी लेने के लिए, सलाहकार या प्रोफ़ेसर के साथ, छात्र/छात्राओं और स्वयंसेवकों को रजिस्टर कराने की ज़रूरत है. फ़ैकल्टी का ऐसा कोई भी सदस्य सलाहकार/प्रोफ़ेसर बन सकता है जो इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में आपको प्रायोजित करना चाहता हो; गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ी मार्केटिंग की सेवाओं के लिए औपचारिक कोर्स में शामिल होने की ज़रूरत नहीं है.

मुझे एक समस्या है या कार्यक्रम के बारे में कुछ पूछना है, जो इस सूची में शामिल नहीं है. मैं मदद के लिए किससे संपर्क करूं?

कार्यक्रम से जुड़ी सामान्य समस्याओं के लिए मदद पाने या कोई सवाल पूछने के लिए, सहायता अनुरोध फ़ॉर्म भरें. हमारे फ़ोरम में सवाल पोस्ट करें. तकनीकी खाते से जुड़े सवालों के लिए, Ad Grants का सहायता केंद्र देखें.