कल्पना करें कि Google की ऑनलाइन विज्ञापन सुविधा, Google Ads से हर महीने मदद के तौर पर मुफ़्त में दिए जाने वाले $10,000 USD की कीमत के विज्ञापनों से आप क्या-क्या कर सकते हैं. आप ज़्यादा स्वयंसेवकों को भर्ती कर सकते हैं. दान देने वाले ज़्यादा लोगों को आकर्षित करके ज़्यादा दान पा सकते हैं. साथ ही दुनिया भर के दर्शकों से अपनी कहानी शेयर कर सकते हैं. 'Google ऐड ग्रांट' के ज़रिए यह सब कुछ मुमकिन है.
साइन अप करेंGlobalGiving
Google Ad Grants के उपयोगकर्ता
Google खोज परिणामों के आगे आपके विज्ञापन जितने जल्दी-जल्दी दिखाई देंगे, उतने ही अधिक लोग आपके उद्देश्य के प्रति जागरूक होंगे. इससे अधिकाधिक दान और अधिकाधिक स्वयंसेवक मिलेंगे — जो कि प्रत्येक गैर-लाभकारी संस्था के लिए अत्यंत आवश्यक है.
'Google ऐड ग्रांट' आपके जैसी गैर-लाभकारी संस्थाओं को खोज रहे लोगों को आपका मैसेज दिखाकर ठीक वैसे ही काम करता है, जैसे Google Ads ऑनलाइन विज्ञापन सेवा करती है. अगर आपकी ऐसी कोई गैर-लाभकारी संस्था हैं जो इस कार्यक्रम में भाग ले सकती है, तो आपको हर महीने Google Ads की ओर से $10,000 USD की कीमत के मदद के तौर पर मुफ़्त में दिए जाने वाले विज्ञापन मिलेंगे.
हम आपको उन चरणों से अवगत कराएंगे जो आपका Google Ad Grants खाता सेट करने और विज्ञापन प्रारंभ करने के लिए आवश्यक हैं.
प्रारंभ करने में सहायता चाहिए?
Ad Grants सहायता केंद्र पर जाएं.