Street View की मदद से, ज़ांज़ीबार में स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाया जा रहा है

अगर अर्थव्यवस्था में सुधार करना है, तो पर्यटन पर निर्भर किसी भी देश के लिए यह ज़रूरी है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी को लेकर जागरूकता बढ़ाए. ज़ांज़ीबार ने भी इसकी अहमियत को समझा. इसलिए, जब अपने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार की बात आई, तो ज़ांज़ीबार प्लानिंग कमीशन ने अपने द्वीपसमूह की खूबसूरती को दुनिया के सामने लाने का फ़ैसला किया. इसमें Street View से उन्हें काफ़ी मदद मिली. ज़ांज़ीबार प्लानिंग कमीशन ने World Travel in 360 (WT360) के पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र, फ़ेदेरिको डेबेतो, निकोले ऑमलचिंको, और क्रिस डू प्लेसिस के साथ प्रोजेक्ट ज़ांज़ीबार शुरू किया. साथ ही, इस प्रोजेक्ट में स्थानीय समुदायों का योगदान हासिल करने के लिए उन्हें प्रेरित किया.

Google Street View ज़ांज़ीबार के स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाया जा रहा है

Watch the film

Link to Youtube Video (visible only when JS is disabled)

1,700 कि॰मी॰

के सफ़र की तस्वीरें ली गईं

9 लाख 80 हज़ार

तस्वीरें पब्लिश की गईं

3 करोड़ 30 लाख

व्यू मिले

105 होटल

लिस्टिंग

आर्थिक विकास के लिए साथ मिलकर काम किया जा रहा है

मैप में बड़े पैमाने पर जगहों की जानकारी जोड़ना काफ़ी मुश्किल काम है. इसलिए, WT360 की टीम ने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ ज़ांज़ीबार के 12 वॉलंटियर स्टूडेंट के साथ काम किया और उन्गुजा के खूबसूरत टापू की जानकारी को मैप में जोड़ा. फ़ेदेरिको, निकोले, और क्रिस की देखरेख में, उन्होंने 1,700 किलोमीटर के फ़ुटेज को मैप पर जोड़ा.

हमारे GDP में पर्यटन का 30% से ज़्यादा योगदान है. इसलिए, हम अपने युवाओं और उन लोगों को ट्रेनिंग दे पाए जो पहले से पर्यटन उद्योग में काम कर रहे हैं. आम तौर पर, लोग पर्यटन उद्योग को सिर्फ़ होटल से जोड़ते हैं. जबकि, पर्यटन उद्योग में इसके अलावा भी कई चीज़ें शामिल हैं. जगह के इतिहास, एयरलाइन, और मार्केटिंग के आधार पर भी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है. इस उद्योग में ज़ांज़ीबार के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के शामिल होने से, सरकार और देश की अर्थव्यवस्था को काफ़ी फ़ायदा होगा.

-

सिमई मोहम्मद सईद, मिनिस्टर ऑफ़ टूरिज़्म ऐंड हेरिटेज ऑफ़ ज़ांज़ीबार.

प्रोजेक्ट ज़ांज़ीबार को बेहतर करने के लिए फ़ेदेरिको की टीम, स्थानीय सड़कों की 360 डिग्री वाली तस्वीरों को नियमित रूप से रीफ़्रेश करती है. इससे पर्यटकों को आकर्षित करने और इन्फ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में मदद मिलती है.

Google Street View में, फ़ेदेरिको डेबेतो की ली गई, ज़ांज़ीबार की सड़क की फ़ोटो

360 डिग्री वाली तस्वीरों की मदद से, कारोबारों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोशन किया जा रहा है

इस साल की शुरुआत में, फ़ेदेरिको ने पेंबा के उत्तरी टापू को एक्सप्लोर करना शुरू किया. सिर्फ़ छह दिन में, फ़ेदेरिको और वॉलंटियर स्टूडेंट इब्राहिम खालिद ने 500 किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी को तस्वीरों में कैद किया और 40 एरियल पैनोरामा लिए. इन सभी को उन्होंने Street View Studio की मदद से, Google Maps पर अपलोड किया.

पर्यटकों के घूमने-फिरने की जगहों, हेरिटेज साइट, होटल, और कारोबारों की सटीक फ़ुटेज का इस्तेमाल करके, उन्होंने National Global Tour of Zanzibar प्लैटफ़ॉर्म बनाया. तस्वीरों के संग्रह वाला यह प्लैटफ़ॉर्म तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है. इससे स्थानीय टापुओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है.

जगहों की जानकारी को मैप पर जोड़ने से लेकर रोज़गार के नए अवसर बनाने तक

फ़ेदेरिको जब पहली बार शमिमु यासीन से मिले, तब वे एक छात्रा थीं और ड्रोन पायलट बनना चाहती थीं. ज़ांज़ीबार के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के मकसद से, शमिमु ने Street View टेक्नोलॉजी सीखने के लिए WT360 की टीम की मदद ली. शमिमु को सबसे बेहतर कैमरे का इस्तेमाल करना, तस्वीरें लेना, और उन्हें Google Maps पर अपलोड करना सिखाया गया. शमिमु ने जल्द ही इन कौशल में महारत हासिल की और एक पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र बन गईं. अब वे जीवनयापन के लिए ज़ांज़ीबार के टापुओं को एक्सप्लोर करती हैं और उनकी जानकारी को मैप पर जोड़ती हैं.

फ़ेदेरिको, शमिमु, और इब्राहिम फ़िलहाल एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसमें वे ज़ांज़ीबार की एरियल तस्वीरें ले रहे हैं और उन्हें Google Maps पर अपलोड कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में, डेवलप की गई नई जगहों, नए कारोबारों, और मरम्मत किए गए होटलों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही, ज़ांज़ीबार का मनोरंजन पार्क खुलने से, उनको एक नया लक्ष्य मिला है.

मैप में बड़े पैमाने पर ज़ांज़ीबार की जगहों की जानकारी जोड़ी जा रही है: Street View Studio की मदद से, कॉन्टेंट को बेहतर तरीके से जल्दी पब्लिश किया जा सकता है

साल 2019 से, तस्वीर और कैमरे की क्वालिटी में काफ़ी सुधार हुआ है. Street View Studio के लॉन्च होने के बाद से, तस्वीरों को पब्लिश करना ज़्यादा आसान और तेज़ हो गया. फ़ोटोग्राफ़र, Street View Studio की मदद से 360 डिग्री वाले कई वीडियो एक साथ अपलोड कर सकते हैं और प्रोग्रेस को मॉनिटर कर सकते हैं. साथ ही, अपलोड की गई फ़ोटो और वीडियो को जगह या फ़ाइल के मूल नाम से खोज सकते हैं और इंटरैक्टिव मैप लेयर का इस्तेमाल करके आने वाले समय के लिए योजना बना सकते हैं.

 

हमने Street View Studio का इस्तेमाल करके, पूरे पेंबा टापू की तस्वीरों को पब्लिश किया है. टूल के मुख्य सुधार, कॉन्टेंट को मैनेज करने से जुड़े हैं. उदाहरण के लिए, उन फ़ोटो या वीडियो का अपलोड फिर से शुरू करना जिन्हें रोका गया था या जिन्हें अपलोड करने में कोई गड़बड़ी हुई थी और एक साथ कई वीडियो अपलोड करना, ताकि नई वीडियो जोड़ने के लिए रात को जागने की ज़रूरत न पड़े. अब फ़ोटोग्राफ़र, कॉन्टेंट को अपलोड करने की चिंता किए बिना सो पाएंगे!

-

फ़ेदेरिको डेबेतो, पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र

 

लोगों को नए मौके मिल रहे हैं

प्रोजेक्ट ज़ांज़ीबार का मुख्य मकसद, जगहों की जानकारी को मैप करने के लिए, स्थानीय छात्र-छात्राओं को सशक्त और शिक्षित बनाना था. इस प्रोजेक्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ़ायदा मिला. तीन साल में, प्रोजेक्ट से स्थानीय कारोबारों को अलग पहचान मिली. साथ ही, शमिमु और इब्राहिम जैसे पुराने वॉलंटियर को रोज़गार के मौके मिले.

ज़्यादा एक्सप्लोर करें

Street View के लिए खुद से ली गई तस्वीरें शेयर करें