एक-एक इमेज जोड़कर, मिलता है आपके मैप को जीवंत रूप

Street View की मदद से, पैनोरामा वाली अरबों इमेज को मिलाकर, हमारे आस-पास की जगहों को Google Maps पर वर्चुअल रूप में दिखाया जाता है. Street View का कॉन्टेंट दो सोर्स से मिलता है - Google से और Maps पर योगदान देने वालों से. साथ मिलकर, हम सभी लोगों को वर्चुअल तरीके से दुनिया देखने की सुविधा देते हैं.

Watch the film

Link to Youtube Video (visible only when JS is disabled)

वर्चुअल तरीके से यात्रा करना

360 डिग्री वाली तस्वीरों से यह तय करने में मदद मिलती है कि घूमने के लिए कहां जाया जा सकता है और वह जगह कैसी है. सीधे अपने डिवाइस से दुनिया भर की मशहूर जगहें, गैलरी, और संग्रहालय देखें. इसके अलावा, Street View के लिए बीते दौर में खींची गई तस्वीरों की मदद से यह देखा जा सकता है कि समय के साथ जगहों में क्या बदलाव हुआ है.

Google Street View कार

Street View कॉन्टेंट इकट्ठा करने के लिए, Google का अगला पड़ाव कौनसा है

पता लगाएं कि हम Street View कार या Street View ट्रेकर लेकर अगली बार कहां जाने वाले हैं.

Street View पर मौजूद, पूरी दुनिया की मशहूर जगहों की तस्वीरें देखें