एप डाउनलोड करें

छह घंटे देर से चली बरहजिया ट्रेन

Deoria Updated Sun, 09 Feb 2014 05:43 AM IST
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

सलेमपुर। बरहजिया ट्रेेन का इंजन देवरिया चले जाने के कारण छह घंटे विलंब से बरहजिया ट्रेन रवाना हुई। इसके अलावा भटनी-वाराणसी रूट की दादर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन भी देर से चली। इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय यात्रियों के लिए घर की ट्रेन कही जाने वाली बरहजिया ट्रेन समय से नहीं आने से सतरांव, देवरहा बाबा, चकरा गोसाई, बरहज बाजार के यात्रियों व स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थी मुश्किल में पड़ गए हैं। भटनी स्टेशन से बरहज बाजार जाने के लिए बरहजिया ट्रेन का समय सुबह 5.15 बजे है। लेकिन इंजन नहीं होने के कारण शनिवार को 11 बजे भटनी से बरहज जाने के लिए खुली। बरहजिया ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को पूरे दिन परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकांश यात्रियों को प्राइवेट साधनों का सहारा लेना पड़ा। इसके अलावा गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से सलेमपुर में पहुंची और कृषक एक्सप्रेस एक घंटे देर थी। वहीं वाराणसी से भटनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का कोई लोकेशन नहीं मिल रहा था। इस बाबत भटनी के स्टेशन अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि बरहजिया ट्रेन का इंजन देवरिया भेज दिया गया था। इंजन नहीं होने से ट्रेन आज विलंब से चली है।
विज्ञापन

विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें