गोरखपुर: भारतीय रेलवे लखनऊ से मुंबई के बीच तीन और स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है. ट्रेन 05063 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल 28 सितंबर से गोरखपुर से चलेगी. यह ट्रेन हर सोमवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी, जो दिन में 14:20 बजे लखनऊ और अगले दिन शाम 16:00 बजे एलटीटी पहुंचेगी. वापसी में 05064 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 17:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 19:55 बजे लखनऊ और सुबह 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO: रैपिड रेल का पहला लुक जारी, 180KM/Hr की स्पीड, 60​ मिनट में दिल्ली से मेरठ


गोरखपुर-पनवेल स्पेशल 29 सितंबर से
ट्रेन नंबर 05065 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल 29 सितंबर से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 5:30 बजे चलकर लखनऊ दोपहर 14:20 बजे और अगले दिन शाम 16:20 बजे पनवेल पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 05066 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को पनवेल से शाम 17:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 19:55 बजे लखनऊ और गोरखपुर सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी.


अयोध्या में ''रामलला विराजमान'', अब मथुरा में ''श्रीकृष्ण विराजमान'' को लेकर कोर्ट में याचिका


गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 
ट्रेन नंबर 05067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस स्पेशल 30 सितंबर से शुरू हो रही है. यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर दोपहर 14:20 बजे लखनऊ और अगले दिन शाम 19:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05068 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस स्पेशल 2 अक्तूबर से चलेगी. बांद्रा से यह स्पेशल ट्रेन रात 00:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ सुबह 9:35 बजे और शाम 17:35 बजे  गोरखपुर पहुंचेगी.


WATCH LIVE TV