लॉकडाउन में राहत दिए जाने के बाद धीरे धीरे भारतीय रेलवे की सेवाएं भी सामान्य हो रही हैं. वेस्टर्न रेलवे ने जहां अहमदाबाद, ओखा और गांधीनगर से चलने वाली 4 ट्रेनों की सेवाओं को पुरी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने अपनी ट्रेनों को एक्स्ट्रा स्टॉपेज देने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों में पुरी के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. यात्री इन ट्रेनों में  IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट या फिर रेलवे के टिकट काउंटर से टिकट बुक करा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद से खुर्दा रोड तक सप्ताह में 4 दिन चलने वाली स्पेशन ट्रेन नम्बर 02844 और 02843  की सेवाओं को पुरी तक बढ़ा दिया गया है. वहीं अहमदाबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाल स्पेशल ट्रेन नम्बर 08406 और 08405 की सर्विस को भी पुरी तक बढ़ा दिया गया है. गांधीधाम से खुर्दा रोड के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 02973/02974 और ओखा से खुर्दा रोड के बीच चलने वाली ट्रेन 08402/08401 भी अब पुरी तक चलाई जाएगी.

 

गोरखपुर से यशवन्तपुर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन 02591/02592, ट्रेन नम्बर12591/12592 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के दिन और समय पर गोरखपुर से यशवन्तपुर चलायी जा रही है. इस गाड़ी को 01 अक्टूबर, 2020 से धर्मावरम् रेलवे स्टेशन पर पहले की तरह स्टॉपेज दिया गया है. अपने पहले के समय ही ये गाड़ी यहां रुकेगी.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

चेन्नई से छपरा के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन ट्रेन नम्बर 12669/12670 चन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस के दिन और समय पर चेन्नई और छपरा से चलायी जा रही है. इस ट्रेन को 01 अक्टूबर, 2020 से गुडूर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. ये ट्रेन अपने पहले के टाइम पर ही इस स्टेशन पर रुकेगी.