लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए, सलमान खुर्शीद बोले-कांग्रेस में नेतृत्व का कोई संकट नहीं, संक्रमण काल में

By भाषा | Published: February 22, 2020 4:07 PM

संदीप दीक्षित के बयान के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी समर्थन किया था। इसके बाद मुंबई कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बना देना चाहिए। पार्टी को वहीं आगे ले जा सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के ‘शीर्ष नेता’ बने हुए हैं।कांग्रेस में नेतृत्व का कोई संकट नहीं है, पार्टी संक्रमणकालीन दौर से गुजर रही है।

कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान तेज हो गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने एक इंटरव्यू में कहा है कि इतने महीनों के बाद भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नया अध्यक्ष नहीं नियुक्त कर सके।

संदीप दीक्षित के बयान के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी समर्थन किया था। इसके बाद मुंबई कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बना देना चाहिए। पार्टी को वहीं आगे ले जा सकते हैं।

देश के कानून मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के ‘शीर्ष नेता’ बने हुए हैं, पार्टी का एक बड़ा धड़ा हमेशा महसूस करता है कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए।कांग्रेस में नेतृत्व का कोई संकट नहीं है, पार्टी संक्रमणकालीन दौर से गुजर रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा है कि पार्टी में एक बड़ा धड़ा हमेशा महसूस करता है कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए। खुर्शीद ने कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेता हैं । खुर्शीद ने इसके साथ ही कहा कि राहुल को यह निर्णय अपने हिसाब से करने देना चाहिए।

खुर्शीद ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ‘संक्रमणकालीन प्रक्रिया’’ से गुजर रही है, लेकिन पार्टी में नेतृत्व का कोई संकट नहीं है क्योंकि सोनिया गांधी कमान संभाल रही हैं। खुर्शीद का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर कई नेताओं के आवाज बुलंद करने के बाद आयी है ।

थरूर ने गुरुवार को कांग्रेस कार्य समिति से ‘‘कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए’’ नेतृत्व का चुनाव कराने का आग्रह किया था। थरूर और अन्य नेताओं के दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा, ‘‘हमने अतीत में चुनाव कराया था। हमारे पास ऐसे भी लोग हैं जो कहते हैं कि जरूरी नहीं कि चुनाव बेहतर विकल्प हों। दो तरह के विचार हैं। जब हम उस बिंदू पर पहुंचेंगे तब हम इस बारे में तय कर लेंगे।’’

उन्होंने कहा कि ऐसे मसलों पर मीडिया में बातचीत करने से कांग्रेस को मदद नहीं मिलेगी । यह पूछने पर कि क्या राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं, खुर्शीद ने कहा, ‘‘हम सबने ऐसा कहा है। अब यह पत्थर की लकीर है, यह स्पष्ट है। लेकिन अगर हम उन्हें अपना नेता स्वीकार करते हैं तो इसका निर्णय उन्हें अपने हिसाब से करने दें। हम उन पर अपना विचार क्यों थोपना चाहते हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में क्या यह विचार प्रभावी था कि उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी के एक बड़े धड़े का ऐसा मानना है। खुर्शीद ने कहा, ‘‘लेकिन इसे बार बार दोहराना शर्मनाक है क्योंकि अगर आपको विश्वास है कि वह एक नेता हैं तो आपको कुछ निर्णय उन पर ही छोड़ने होंगे, समय मत थोपिये, निर्णय उन पर नहीं थोपना चाहिए, उन्हें निर्णय करने दीजिए ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह (राहुल) कहते हैं कि वह दूर नहीं जा रहे हैं और वह दूर नहीं गये हैं। वह यहीं हैं...।’’ खुर्शीद ने कहा कि गांधी पार्टी में ‘शीर्ष नेता’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (गांधी) शीर्ष नेता है...कोई और शीर्ष नेता नहीं है। लेकिन कई और नेता हैं जिनका अपना महत्व है, वह उस प्रक्रिया में पूर्णता से योगदान देते हैं जो कांग्रेस पार्टी है।’’

खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस का विरोध करने वाले दल लगातार किसी अन्य नेता के मुकाबले उन पर ज्यादा हमला कर रहे हैं और यह दर्शाता है कि वह शीर्ष नेता हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह मीडिया है जिसने इस बारे में बातचीत करना बंद नहीं किया है । यह पूछे जाने पर कि गांधी परिवार अब भी कांग्रेस का आधार है तो उन्होंने कहा कि सचाई यही है जिसे आप हट नहीं सकते हैं ।

टॅग्स :कांग्रेससोनिया गाँधीराहुल गांधीप्रियंका गांधीशीला दीक्षितशशि थरूरदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: सोलापुर में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए शाहरुख खान के हमशक्ल के प्रचार करने पर बीजेपी ने जताई आपत्ति

भारत'TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना', ममता बनर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: '7 बच्चे अल्लाह की देन हैं और गरीबी मोदीजी की देन, राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तो गर्व की बात है', महिला का वीडियो वायरल

भारत"जब नई संसद का उद्घाटन हो रहा था, मोदीजी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को वहां नहीं जाने दिया", मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

भारतLok Sabha Elections: 'भविष्य बनाने के लिए जल्दी से कांग्रेस को छोड़ दें', पूर्व कांग्रेसी नेता संजय निरुपम ने कहा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिसम्राट अशोक की जयंती समारोह का आयोजन, उपमुख्यमंत्री सम्राट सिंह चौधरी और उमेश कुशवाहा हुए शामिल

भारतArvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले अन्ना हजारे, कहा- "मुझे दुख है कि जो मेरे साथ काम करता था..."

राजनीतिLok Sabha Elections: पूरे देश में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा, अशोक सिंह ने चुनाव आयोग में की शिकायत

राजनीतिLok Sabha Elections 2024: संसद मार्ग से जंतर मंतर तक पैदल मार्च निकाला, अशोक सिंह ने कहा- न्याय नहीं तो करेंगे प्रदर्शन...

राजनीतिUP News: दारा सिंह एवं ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने पर बद्री नाथ का बयान, जनता का करें काम