एक्सप्रेस ट्रेन:झांसी-बांद्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल से

उज्जैन3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रतलाम मंडल से होकर झांसी से बांद्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल से किया जाएगा। पीआरओ ने बताया यात्री सुविधा को ध्यान में रख निर्णय लिया है। झांसी बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 1 अप्रैल से 27 मई तक झांसी से प्रति गुरुवार शाम 5 बजे चलकर मक्सी (रात 3.05/3.07 बजे) गाड़ी चलने के दूसरे दिन, उज्जैन (रात 3.55/4.10 बजे), नागदा (सुबह 5.08/5.10 बजे), रतलाम (सुबह 6.05/6.15 बजे) और दाहोद (सुबह 7.39/7.41 बजे) होकर आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन शाम 4 बजे शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। बांद्रा टर्मिनस झांसी 3 अप्रैल से 29 मई तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को सुबह 5.10 बजे चलकर दाहोद (दोप. 12.43/12.45 बजे), रतलाम (दोप. 2.30/2.40 बजे), नागदा (3.43/3.45 बजे), उज्जैन (4.55/5.10 बजे) व मक्सी (शाम 6/6.02 बजे) होकर गाड़ी चलने के दूसरे दिन सुबह 5 बजे झांसी पहुंचेगी।

.