एप डाउनलोड करें

सीपरी ओवरब्रिज : आज से रोका जाएगा रेल संचालन

झांसी ब्यूरो
Updated Fri, 20 Nov 2020 01:23 AM IST
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

झांसी। सीपरी बाजार ओवरब्रिज पर गार्डर रखने के लिए 20 नवंबर से रेल संचालन रोकने का काम होगा। सुबह सात बजे से दस बजे तक तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इस अवधि में झांसी से बीना, आगरा और कानपुर की तरफ न तो कोई ट्रेन जाएगी और न ही आएगी। इस अवधि में गार्डर रखने के सभी उपकरणों को उचित स्थानों पर रखने का काम होगा। Trending Videos
सीपरी ओवरब्रिज के अधूरे काम को पूरा करने के लिए बृहस्पतिवार को नोएडा की गैलविनो कंपनी के सुपरवाइजर व कर्मचारी तैयारियों में लगे रहे। मगर शाम तक काम पूरा नहीं हो सका। आगामी तय कार्यक्रम के तहत 20 नवंबर को सुबह सात बजे से दस बजे तक ट्रेनों का संचालन रोककर काम होगा। ये ब्लॉक सुबह कुशीनगर एक्सप्रेस के निकलने के बाद और शताब्दी एक्सप्रेस के आने से पहले लिया जाएगा। ब्लॉक के वक्त पैदल राहगीर भी पुल के नीचे से नहीं गुजर सकेंगे। पैदल जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए सुबह से ही पुलिस तैनात रहेगी। ब्लाक खत्म होने के बाद कर्मचारी अगले दिन की तैयारी शुरू करेंगे। 27 नवंबर तक प्रतिदिन ट्रेनों का संचालन रोककर काम होगा।

जाम से जूझते रहे वाहन चालक, दो पहिया गाड़ियों को भी रोका
सीपरी बाजार में बृहस्पतिवार को भी जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस को कच्चे पुल के दोनों तरफ से गुजर रहे दो पहिया वाहन चालकों को भी गोंदू कंपाउंड की तरफ से जाने से रोकना पड़ा।
तीसरे दिन भी शिवपुरी मार्ग नंदनपुरा से आने वाले वाहनों को सीपरी की पुरानी कलारी मोड़ से छोटी माता मंदिर, रामा बुक डिपो चौराहा, आर्य समाज मंदिर से कच्चा पुल होकर पंचतंत्र पार्क व गोंदू कंपाउंड से होेकर निकलना पड़ा। प्रेमनगर से मालगोदाम होकर आने वाले वाहनों को टंडन मार्ग से कच्चे पुल होकर आगे आगे बढ़ाया गया। चित्रा चौराहा होकर सीपरी बाजार में प्रवेश करने वाले वाहनों को पुलिया नंबर नौ या आईटीआई अंडरब्रिज से होकर गुजरना पड़ा।
रेलवे का प्लान
20 नवंबर- तीन घंटे ट्रेनों का संचालन रोककर जी 1 व जी 2 गार्डर (50 मीटर) को पटरियों के ऊपर पिलरों पर रखने का काम होगा।
21 नवंबर- दो घंटे ट्रेनों का संचालन रोककर अगले दो गार्डरों को रखने के लिए उनको उचित स्थान पर रखने का काम होगा।
22 नवंबर - दो घंटे ट्रेनों का संचालन रोकर जी 3 व जी 4 (50 मीटर) को पटरियों के ऊपर पिलरों पर रखने का काम होगा।
23 नवंबर- दो घंटे ट्रेनों का संचालन रोकर जी 5 व जी 6 (50 मीटर) को पटरियों के ऊपर पिलरों पर रखने का काम होगा।
24 नवंबर- दो घंटे ट्रेनों ट्रेनों का संचालन रोककर उक्त गार्डरों के फिक्सिंग का काम होगा।
26 नवंबर- पानी की टंकी की तरफ 36 मीटर लंबाई के जी1, जी 2 व जी 3 गार्डरों को रखने का काम होगा।
27 नवंबर- पानी की टंकी की तरफ 36 मीटर लंबाई के जी4, जी 5 व जी 6 गार्डरों को रखने का काम होगा।
28 नवंबर - पानी की टंकी की तरफ रखे गए 36 मीटर के गार्डरों के फिक्सिंग का काम होगा।
29 व 30 नवंबर- 50 मीटर गार्डर से दोनों तरफ रखे गए 36- 36 मीटरों के गार्डरों को जोड़ने का काम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें