एप डाउनलोड करें

मालगाड़ी के इंजन में फंसा उल्लू

झांसी ब्यूरो
Updated Tue, 15 Sep 2020 01:54 AM IST
विज्ञापन
मालगाड़ी - फोटो : ????????
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

झांसी। मालगाड़ी के इंजन के पिंटो में उल्लू फंसने से रविवार की रात उरई व भुआ स्टेशन के बीच गाड़ी आधे घंटे तक खड़ी रही। बाद में दूसरे पिंटो की मदद से मालगाड़ी को झांसी तक लाया गया। झांसी में जांच के दौरान खराबी के कारण का पता लग सका। Trending Videos
रविवार की रात एक खाली मालगाड़ी उरई से झांसी आ रही थी। भुआ स्टेशन के निकट इंजन का पिंटो टूट गया। इससे इंजन को ओएचई लाइन से करंट मिलना बंद हो गया। करंट न मिलने से मालगाड़ी मौके पर खड़ी हो गई। चालक व सह चालक ने इंजन से उतरने के बाद ओएचई लाइन की जांच की, लेकिन उनको कोई फाल्ट तारों में नजर नहीं आया। इस कार्य में करीब आधे घंटे का वक्त लग गया। चूंकि, उस वक्त अगले दो घंटे तक कानपुर झांसी ट्रैक पर कोई दूसरी गाड़ी नहीं थी, इस कारण यातायात बाधित नहीं हुआ। बाद में दूसरे पिंटो की मदद से मालगाड़ी को झांसी तक लाया गया। झांसी में जब खराब पिंटो की जांच की गई तो उसमें उल्लू फंसा पाया गया। इंजन में दो पिंटो रहते हैं, जिनमें एक की मदद से ओवर हैड इलेक्ट्रिक लाइन से करंट लेकर इंजन को चलाया जाता है। एक के खराब होने पर दूसरी पिंटो की मदद ली जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें