एप डाउनलोड करें

यात्रियों के लिए खुशखबरी एक अप्रैल से छह पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी 

अमर उजाला ब्यूरो, झांसी Published by: विक्रांत चतुर्वेदी Updated Mon, 22 Mar 2021 12:15 PM IST
विज्ञापन

सार

  • जनरल टिकट लेकर यात्री कर सकेंगे यात्रा, ललितपुर, बीना, कानपुर, मानिकपुर व खजुराहो के लिए होंगी संचालित
  •  रेलवे बोर्ड का आदेश मिलते ही तैयारियां शुरू, कोरोना के नियमों का करना होगा पालन
भारतीय रेल - फोटो : शटरस्टॉक्स
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झांसी से छह पैसेंजर (अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल) ट्रेनों का संचालन एक अप्रैल से शुरू होगा। ये ट्रेनें झांसी से ललितपुर, बीना, कानपुर, मानिकपुर व खजुराहो के लिए संचालित होंगी। जनरल टिकट लेकर इन ट्रेनों में यात्री यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन नंबर 01812 झांसी- ललितपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 01820 ललितपुर- बीना, 01815 झांसी-मानिकपुर, ट्रेन नंबर 01822 खजुराहो-महोबा, ट्रेन नंबर 01813 झांसी- कानपुर व कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर (अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल) बनकर चलेंगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ला ने बताया कि यात्रियों को हर हाल में कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। पैसेंजर ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को भी खासा फायदा होगा।  Trending Videos

एक दिन पहले खुलेंगे जनरल काउंटर
अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल के चलने से पहले जनरल टिकट काउंटर खोलने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। एक दिन पहले सारे काउंटर खोल दिए जाएंगे। जैसे-जैसे ट्रेनें बढ़ती जाएंगी, वैसे-वैसे काउंटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। यूटीएस मोबाइल एप को फिर से शुरू कर दिया गया है। यात्री मोबाइल से भी जनरल टिकट बना सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें