एप डाउनलोड करें

आने वाले दो दिनों में झांसी आएंगे 20 हजार से ज्यादा मजदूर

झांसी ब्यूरो
Updated Wed, 14 Apr 2021 01:58 AM IST
विज्ञापन
do din me jhansi aygi labour
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

झांसी। आने वाले दो दिनों में करीब 20 हजार मजदूर झांसी आएंगे। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के अंदेशे के चलते मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। सड़क मार्ग के अलावा ट्रेनों के जरिए मजदूर लगातार झांसी पहुंच रहे हैं। रेलवे महाराष्ट्र की ओर से लगातार नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ये ट्रेनें बुधवार और बृहस्पतिवार को झांसी पहुंचेंगीं। ऐसे में बड़ी संख्या में मजदूर झांसी आएंगे। Trending Videos
महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन के अंदेशे और काम धंधा ठप होने के चलते मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। अब तक सात हजार मजदूर झांसी स्टेशन पर पहुंच चुके हैं। आगामी दो दिनों में बड़ी संख्या में मजदूर झांसी आएंगे। ऐसा इसलिए कि रेलवे ने मंगलवार को एक फेरा लगाने वाली 5 ट्रेनों को मुंबई और पुणे से रवाना किया है। यह ट्रेनें 14 और 15 अप्रैल को झांसी पहुंचेंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एक ट्रेन में करीब 900 यात्री सफर करते हैं। मौजूदा दौर में ट्रेनों के हालात पर गौर करें तो एक ट्रेन में करीब 1500 तक यात्री आ रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र से आने वाली पांच ट्रेनों में बड़ी संख्या में मजदूर झांसी आएंगे। 17 अप्रैल से यशवंतपुर-सराय रोहिल्ला नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। वहीं, पुणे-लखनऊ, पुणे-भागलपुर, पनवेल-दानापुर विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। इन ट्रेनों से अधिकतर बुंदेलखंड के अधिकतर मजदूरों की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे लेकर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया है। आरपीएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है। जोकि ट्रेन से उतरने वाले मजदूरों की कोरोना जांच कराएंगीं। उधर, सड़क मार्ग से भी लगातार मजदूरों का आना जारी है। शिवपुरी हाईवे से रोज करीब सैकड़ों वाहन गुजर रहे हैं। मजदूरों की बढ़ती संख्या से कोरोना संक्रमण को लेकर हालात चिंताजनक हो रहे हैं।
विज्ञापन

इन जिलों के मजदूर उतरते हैं झांसी में
झांसी बुंदेलखंड के प्रमुख स्टेशनों में है। मुंबई से आने वाले मजदूर झांसी स्टेशन पर उतरकर टीकमगढ़, दतिया, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, बलिया, गोंडा, बस्ती, मऊरानीपुर, निवाड़ी, इंदरगढ़, सीतापुर समेत तमाम जिलों के लिए रवाना होते हैं।
विज्ञापन

एक घंटा पहले पहुंचना होगा स्टेशन
कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते रेलवे भी सतर्क हो गया है। यात्रियों को सफर करने के लिए ट्रेन के आगमन समय से एक घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। लॉकडाउन के बाद रेलवे ने यह व्यवस्था शुरू की थी। लेकिन संक्रमण धीमा होने के बाद व्यवस्था बंद हो गई थी। अब फिर से यात्रियों को जांच और अन्य प्रक्रियाओं के लिए एक घंटा पहले स्टेशन आना होगा।
स्टेशन पर कोविड नियमों का पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों की सघन निगरानी के लिए टीमें लगाई गई हैं। हर यात्री की कोरोना जांच कराई जा रही है। अन्य निकास द्वारों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।- आलोक कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ
कोविड संक्रमण बढ़ने के साथ स्टेशन पर नियमों का पालन कराया जा रहा है। स्टेशन पर यात्रियों को जांच की दृष्टि से पहले आना होगा। इसके साथ ही महाराष्ट्र से लगातार नई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।- मनोज कुमार सिंह, पीआरओ
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें