एप डाउनलोड करें

छुट्टा पशुओं के कारण तीन ट्रेनें रोकी गईं, राप्ती सागर से दो कटे

कानपुर ब्यूरो
Updated Tue, 15 Sep 2020 12:06 AM IST
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

उरई। झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर उरई भुआ सेक्शन में अन्ना मवेशियों की धमाचौकड़ी ने तीन ट्रेनों का रास्ता रोक लिया। यही नहीं गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली राप्तीसागर से कटकर दो मवेशियों की मौत हो गई।
विज्ञापन

सोमवार की सुबह 10.24 बजे झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली मालगाड़ी के सामने अन्ना मवेशियों का झुंड आ गया। इसके चलते चालक ने अजनारी रोड रेलवे क्रासिंग नंबर 180 के पास ट्रेन रोक दी। छह मिनट ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद 11.27 बजे उरई से झांसी की ओर जा रहे टावर वैगन (ओएचई मरम्मत करने वाली मशीन) के सामने भी अन्ना मवेशियों का झुंड रिनियां रेलवे क्रासिंग के पास आ गया। इस पर टावर वैगन पांच मिनट खड़ी रही। इसके बाद शाम 5.29 बजे गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस से रिनियां रेलवे क्रासिंग नंबर 179 के पास दो अन्ना मवेशियों की टकराकर मौत हो गई। चालक आरके सिंह ने इसकी जानकारी भुआ स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर पृथ्वीराज सिंह और कंट्रोल रूम को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें