एप डाउनलोड करें

आरएसएस विचारक एमजी वैद्य बोले, महाराष्ट्र को कई हिस्सों में बांटा जा सकता है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: आसिम खान Updated Mon, 13 Jan 2020 12:16 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कहना है कि महाराष्ट्र को कई भागों में बांटा जा सकता है। आरएसएस के विचारक एमजी वैद्य ने कहा कि क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में शुमार महाराष्ट्र को ‘तीन से चार हिस्सों में’ बांटा जा सकता है।  Trending Videos

आरएसएस के पूर्व प्रवक्ता वैद्य ने कहा, ‘मेरी राय है कि यदि महाराष्ट्र की जनसंख्या करीब 11-12 करोड़ है, तब उसे तीन से चार हिस्सों में बांटा जा सकता है।’ बता दें कि महाराष्ट्र 307,713 वर्ग किलोमीटर में फैला है और वह क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। 
विज्ञापन


वर्ष 2011 की जनगणना के हिसाब से महाराष्ट्र की जनसंख्या 11.2 करोड़ है । वह जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 19.9 करोड़ है। वैद्य ने 2016 में भी ऐसी ही राय प्रकट की थी और उस समय कहा था कि किसी भी राज्य की आदर्श जनसंख्या तीन करोड़ है और उसे हासिल करने के लिए छोटे राज्यों का गठन करने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें