ऐपशहर

Redmi Note 5 Pro, रेडमी वाई2 और मी ए2 हुए सस्ते

Xiaomi Redmi Note 5 pro, रेडमी वाई 2 और मी ए2 के दामों कटौती की है। आईडीसी के अनुसार, इस साल की तीसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन बिक्री के मामले में शाओमी नंबर वन है।

नवभारतटाइम्स.कॉम | 17 Nov 2018, 3:39 pm
नवभारतटाइम्स.कॉम redmi noet 5 pro
नई दिल्ली
प्रीमियर ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस फर्म आईडीसी (इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन) ने हाल ही में इस साल की तीसरी तिमाही में भारतीय मार्केट में हुई स्मार्टफोन की बिक्री को लेकर डेटा जारी किया, जिसमें शाओमी ने बाजी मारी। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.17 करोड़ फोन बेचे, जिसके बाद उसकी बाजार हिस्सेदारी 27.3 प्रतिशत है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए शाओमी ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती की है।

शाओमी ने रेडमी वाई2 (Redmi Y2), रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) और ऐंड्रॉयड वन पर चलने वाले मी ए2 (Mi A2) की कीमतों में हजार रुपये तक की कटौती की है। कटौती के बाद मी ए2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये हो जाएगी। वहीं रेडमी वाई 2 के 4जीबी+64जीबी वेरियंट अब 11,999 रुपये में मिलेगा। जबकि रेडमी नोट 5 प्रो का 4जीबी+64जीबी वेरियंट 13,999 रुपये और 6जीबी+64जीबी वेरियंट 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

शाओमी ने कटौती के बाद की कीमतों की घोषणा करते हुए ट्विटर पर भी ट्वीट किया-


Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी वाई2 में 5.99 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी वाई2 में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर दोनों सेंसर के बीच में एलईडी फ्लैश है। रियर कैमरा एआई फीचर्स से लैस है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल एआई फीचर्स वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी लाइट के साथ आता है। यह ऐंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 1080x2160 पिक्सल है। रेडमी नोट 5 प्रो में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है और इसमें 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है। शाओमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है।

Mi A2 के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी मी ए2 में 5.99 इंच फुल एचडी+ (2160×1080 पिक्सल) रेज़ॉलूशन डिस्प्ले है, जिसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इसमें अपर्चर एफ/1.75 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/1.75 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और विडियो के लिए फोन में सॉफ्ट एलईडी फ्लैश व सोनी IMX376 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर व फ्रंट, दोनों कैमरे एआई फीचर्स के साथ आते हैं। फोन को पावर देने के लिए 3010 एमएएच बैटरी है।

अगला लेख

Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर