रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बना एक हफ्ते का मेगा ब्लाक

सुलतानपुर : लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर नॉन इंटर लॉकिग कार्य के लिए एक हफ्ते का मेगा यातायात ब्लाक लिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 09:22 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 09:22 PM (IST)
रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बना एक हफ्ते का मेगा ब्लाक
रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बना एक हफ्ते का मेगा ब्लाक

सुलतानपुर : लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर नॉन इंटर लॉकिग कार्य के लिए एक हफ्ते का मेगा यातायात ब्लाक लिया गया है। 17 से 23 अप्रैल तक लखनऊ मंडल के उतरेटिया, मोहनलालगंज, कनकहा, निगोहा व श्रीराजनगर स्टेशनों पर रेल दोहरीकरण कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिसके चलते मंगलवार से उपासना समेत लखनऊ-वाराणसी रूट की नौ जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। मरुधर समेत तीन प्रमुख ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। जो यात्रियों की मुसीबत का सबब बन गया है। उनकी सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं। गंतव्य को जाने के लिए अब उन्हें विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इन दिनों बड़े शहरों से आवागमन करने वाली तकरीबन सभी रेलगाड़ियों में आरक्षण फुल है।

---------------------

इन ट्रेनों का रद्द रहेगा संचालन

ट्रेन संख्या 12327/28 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना, ट्रेन संख्या 12369/70 हावड़ा-हरिद्वार-हावड़ा कुंभ, ट्रेन संख्या 13049/50 हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा, ट्रेन संख्या 12419/20 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव, ट्रेन संख्या 22355/56 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़-पाटलीपुत्र, ट्रेन संख्या 54281/82/83/84 सुलतानपुर-लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर व ट्रेन संख्या 64281/82 सुलतानपुर-लखनऊ-सुलतानपुर मेमू का संचालन 16 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगा। जबकि ट्रेन संख्या 24227/28 वाराणसी-कानपुर-वाराणसी वरुणा एक्सप्रेस 23 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

----------------------

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

वाराणसी-जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 16 से 23 अप्रैल तक अपने निर्धारित रूट के बजाय लखनऊ-फैजाबाद-जफराबाद रेल मार्ग से परिचालित की जाएगी, इसी तरह से 22 अप्रैल को दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस व कोटा-पटना एक्सप्रेस को भी लखनऊ-फैजाबाद-जफराबाद रूट से चलाया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक लखनलाल मीना ने बताया कि 23 अप्रैल को सुलतानपुर-आनंद विहार सदभावना, वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा व 22 अप्रैल को जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस को रास्ते में रोक-रोक कर चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी