रेलवे लाइन के विद्युतीकरण को लगाए पोल

जनपद में रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण के लिए पोल लगने का कार्य शुरू हो गया है। शनिवार को रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर क्षेत्र में पोल लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:00 AM (IST)
रेलवे लाइन के विद्युतीकरण को लगाए पोल
रेलवे लाइन के विद्युतीकरण को लगाए पोल

शामली, जेएनएन। जनपद में रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण के लिए पोल लगने का कार्य शुरू हो गया है। शनिवार को रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर क्षेत्र में पोल लगाए।

शामली क्षेत्र के लोगों ने कई साल पहले शामली-दिल्ली रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की मांग उठाई थी। भाजपा सांसद स्व. हुकुम सिंह के प्रयासों से इस रेल मार्ग की लाइन की विद्युतीकरण की मांग को मान लिया गया था। पिछले कई माह से इस रेल मार्ग पर विद्युतीकरण के लिए पोल लगाने का कार्य चल रहा है। जो बागपत जनपद में पूरा हो चुका है। अब शामली जनपद में यह कार्य शुरू हुआ है। शनिवार को रेलवे के कर्मचारियों ने शामली रेलवे स्टेशन परिसर में पोल लगाने की कार्रवाई को शुरू किया। रेलवे के यातायात निरीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि जल्द ही शामली जनपद में यह कार्य पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी