नए अंदाज में यात्रियों से रूबरू होंगी कृषक व चौरी-चौरा एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता मऊ अनलॉक-4 में ट्रेनों का परिचालन शुरू किए जाने के सरकार के निर्णय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 07:36 PM (IST)
नए अंदाज में यात्रियों से रूबरू होंगी कृषक व चौरी-चौरा एक्सप्रेस
नए अंदाज में यात्रियों से रूबरू होंगी कृषक व चौरी-चौरा एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, मऊ : अनलॉक-4 में ट्रेनों का परिचालन शुरू किए जाने के सरकार के निर्णय के बाद गोरखपुर-वाराणसी रेलखंड पर भी दो ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। गोरखपुर से अनवरगंज कानपुर जाने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस व वाराणसी सिटी से वाया गोरखपुर लखनऊ जाने वाली कृषक एक्सप्रेस भी स्थानीय जंक्शन और जिले के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। दोनों ट्रेनें रविवार को अपने-अपने निर्धारित समय पर स्थानीय जंक्शन पर पहुंचेंगी। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री आरक्षित टिकटों पर इनमें यात्रा कर सकेंगे। खास बात यह कि दोनों ट्रेनें इस बार यात्रियों के समक्ष नए अंदाज में पहुंचेंगी।

लॉकडाउन के बाद पहली बार स्टेशन पर आने वाली दोनों ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से युक्त होकर आएंगी। इनमें कोई जनरल बोगी नहीं होगी। बताते चलें कि उक्त गाड़ियां पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल एवं विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त हैं। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। इस लॉकडाउन के छह महीने बाद आने वाली ट्रेनों का रंग-रूप पूर्व की अपेक्षा पूरी तरह से जुदा होगा। इन गाड़ियों के इंजन डीजल वाले न होकर इलेक्ट्रिक इंजन होंगे। कारण कि इस लॉकडाउन के दौरान औड़िहार से भटनी तक इस पूरे रेलखंड का विद्युतीकरण कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विषेष गाड़ी में एसएलआर के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे। इसी तरह लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस गाड़ी में एसएलआर के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07 शयनयान के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। कृषक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से चलकर इंदारा से रविवार की सुबह 9.42 बजे, मऊ से 10.02 बजे छूटेगी। वहीं वाराणसी सिटी से चलने वाली कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से प्रतिदिन 17.00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 17.12 बजे, औंड़िहार से 17.35 बजे सादात से 17.55 बजे, जखनियां से 18.11 बजे, दुल्लहपुर से 18.23 बजे, मऊ से 18.50 बजे, इंदारा से 19.05 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह चौरी-चौरा एक्सप्रेस गोरखपुर से चलकर इंदारा से 1.27 बजे, मऊ से 1.50 बजे छूटेगी। इसी तरह अनवरगंज से चलने वाली ट्रेन मऊ जं. से 2.25 बजे प्रस्थान करेगी।

chat bot
आपका साथी