इंदारा रेलवे स्टेशन का बढ़ेगा आकार, अब होंगे तीन प्लेटफार्म

जागरण संवाददाता अदरी (मऊ) चारों दिशाओं को जोड़ने वाला अब जल्द ही इंदारा रेलवे स्टेशन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 06:35 PM (IST)
इंदारा रेलवे स्टेशन का बढ़ेगा आकार, अब होंगे तीन प्लेटफार्म
इंदारा रेलवे स्टेशन का बढ़ेगा आकार, अब होंगे तीन प्लेटफार्म

जागरण संवाददाता, अदरी (मऊ) : चारों दिशाओं को जोड़ने वाला अब जल्द ही इंदारा रेलवे स्टेशन का आकार बढ़ेगा। रेल प्रशासन ने 560 मीटर एक नए प्लेटफार्म का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इंदारा अब तीन प्लेटफार्म वाला स्टेशन हो जाएगा। इंदारा रेलवे स्टेशन दोहरीकरण व विद्युतीकरण के साथ ही तीसरा प्लेटफार्म भी बनाने का सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा। अब इंदारा से दोहरीघाट तक का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो तीव्र गति से बढ़ रहा है।

इंदारा रेलवे स्टेशन को नया रंगरूप देने की कवायद शुरू हो गई है। यहां मात्र दो प्लेटफार्मों से ट्रेनों का संचालन होता था। अब दोहरीघाट का मार्ग बनाए जाने से ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक नया प्लेटफार्म बनाना शुरू कर दिया है। इंदारा बाजार से जाते ही टिकट घर के बगल में दक्षिण तरफ प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। हालांकि यहां पहले से छोटी लाइन दोहरीघाट मार्ग के लिए एक पटरी बिछाई गई थी। अब उसे हटाकर बड़ी लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। उसके लिए 560 मीटर लम्बा प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। इसे अब प्लेटफार्म एक का नाम दिया जाएगा। इसके बाद फुट ओवरब्रिज को तोड़कर एक नया फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। अब कुछ ही दिनों में इंदारा रेलवे स्टेशन नए रंगरूप में दिखेगा। इस बावत स्टेशन अधीक्षक मुरली मनोहर सिंह ने बताया कि अब स्टेशन का आकर बड़ा होकर एक नया रंगरूप में दिखेगा। इससे यात्रियों को बहुत सहूलियत मिलेगी। काफी सुविधाएं भी बढ़ जाएगी।

chat bot
आपका साथी