रेलवे लाइन पर दौड़ेंगी अब तेज गति की ट्रेनें

जागरण संवाददाता मऊ औड़िहार से भटनी के बीच जगह-जगह रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 07:36 PM (IST)
रेलवे लाइन पर दौड़ेंगी अब तेज गति की ट्रेनें
रेलवे लाइन पर दौड़ेंगी अब तेज गति की ट्रेनें

जागरण संवाददाता, मऊ : औड़िहार से भटनी के बीच जगह-जगह रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। विद्युतीकरण के बाद तीव्र गति से चलने वाली ट्रेनों की तकनीकी जरूरतों के हिसाब से रेलवे ट्रैक को मजबूत किया जा रहा है। जल्द ही ट्रेनों का संचालन सामान्य होने के बाद औड़िहार से भटनी तक इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनें ही दौड़ती नजर आएंगी। इसके लिए रेलवे प्रशासन पूरी तैयारी से लगा है।

फास्ट ट्रैक एवं विद्युतीकरण कार्य न होने के चलते वाराणसी से गोरखपुर तक जाने वाली ट्रेनें अधिक समय लेती थीं। औड़िहार से भटनी तक रेल मार्ग के पूरी तरह विद्युतीकृत हो जाने के बाद अब इलेक्ट्रिक इंजनों के दौड़ने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए रेलवे संरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में विद्युत रेल चलाने का परीक्षण भी सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस दौरान जहां-जहां थोड़ी-बहुत कसर रह गई है उसे प्राथमिकता के आधार दूर किया जा रहा है। बालनिकेतन रेलवे क्रासिग के पास मरम्मत कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि क्रासिगों पर मुख्य लाइन के समानांतर ही एक दूसरी लाइन भी होती है जिसके बीच की दूरी निश्चित होती है। हैवी वाहनों एवं रेलगाड़ियों के निरंतर चलने से अक्सर यह गैप कम हो जाता है, जिसे समय-समय पर ठीक करना पड़ता है। इसके अलावा बारिश के बाद जहां कहीं रेलवे ट्रैक को लेकर समस्या प्रतीत हो रही है, वहां मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी