आजमगढ़ से इलाहाबाद व लखनऊ तक दौड़ेगी इंटरसिटी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : यदि आप नवाबों के शहर लखनऊ और देवों की नगरी प्रयागराज यानी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 11:11 PM (IST)
आजमगढ़ से इलाहाबाद व लखनऊ तक दौड़ेगी इंटरसिटी
आजमगढ़ से इलाहाबाद व लखनऊ तक दौड़ेगी इंटरसिटी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : यदि आप नवाबों के शहर लखनऊ और देवों की नगरी प्रयागराज यानी इलाहाबाद जाने की सोच रहे हैं तो आपकी आकांक्षा आकार लेने वाली है। जी हां, बेहतरीन सफर के लिए रेलवे बोर्ड इंटरसिटी का तोहफा देने की तैयारी में है। रेल सूत्रों की माने तो इसके लिए बोर्ड से मंजूरी तक मिल गई है। अब जल्द ही इलाहाबाद व लखनऊ के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस आजमगढ़ से दौड़ने लगेगी।

जिले की आबादी लगभग 46 लाख है। यहां से प्रतिदिन हजारों लोग लखनऊ व इलाहाबाद की सफर करते हैं। ट्रेन की सुविधा न होने से लोगों को बस का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि पिछले कई साल से जनपद के लोग यहां से इंटरसिटी चलाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए कई समाज सेवी संस्थाओं के लोग भी आंदोलित हुए थे। इतना ही नहीं रेलवे विकास संघर्ष समिति के सलाहकार तैय्यब आजमी अभी भी रिक्शा स्टैंड पर बैठ कर इंटरसिटी चलाने की मांग कर रहे हैं। इनका संघर्ष रंग लाया और रेलवे बोर्ड ने इंटरसिटी चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताते हैं कि बुधवार की देर शाम इसे लेकर उच्चाधिकारियों व स्थानीय रेलवे अधिकारियों में दूरभाष पर मंत्रणा चली। इंटरसिटी चलने से आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। आराम के साथ-साथ कम किराया भी लगेगा। लोगों को बस अड्डा पर नहीं जाना होगा। वहीं वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं है लेकिन इसकी तैयारी को नकारा नहीं जा सकता है।

chat bot
आपका साथी