Indian Railways: हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, 9 से चलेगी नीलांचल एक्‍सप्रेस

Indian Railways IRCTC Howrah Jodhpur Express इंडियन रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं। पूर्वा एक्सप्रेस अब पहले की तरह हफ्ते में 3 दिन चलेगी। 9 से नंदनकानन एक्‍सप्रेस चलेगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 09:07 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 09:36 AM (IST)
Indian Railways: हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, 9 से चलेगी नीलांचल एक्‍सप्रेस
हावड़ा जोधपुर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच भी जोड़ा गया है।

रांची, जेएनएन। Indian Railways हावड़ा-जोधपुर एक्‍सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। इसके अलावा इस ट्रेन का नंबर भी बदल गया है। हावड़ा से जोधपुर जानेवाली ट्रेन 02385 व 02386 तथा हावड़ा से बीकानेर जानेवाली ट्रेन 02387 व 02388 नंबर से चलेगी। गुरुवार से यह बदलाव प्रभावी हो गया है। थर्ड एसी में अत्यधिक भीड़ की वजह से इस ट्रेन में अस्थायी तौर पर एक अतिरिक्त कोच भी जोड़ा गया है। इससे यात्रियों को सुविधा हो रही है।

9 से चलेगी नंदनकानन, पूर्वा एक्‍सप्रेस का फेरा बढ़ा

नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं। पूर्वा एक्सप्रेस अब पहले की तरह हफ्ते में 3 दिन चलेगी। नई दिल्ली से छह अक्टूबर व हावड़ा से यह व्यवस्था सात अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगी। इसके साथ ही पुरी-नई दिल्ली नंदनकानन एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस को चलाने की भी मंजूरी रेलवे बोर्ड की ओर से मिल गई है।

7 अक्टूबर से चलेगी नंदनकानन एक्सप्रेस

पुरी आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से चलेगी। वापसी में आनंद विहार से इस ट्रेन को 10 अक्टूबर से चलाया जाएगा।

- 02815 पुरी-आनंदविहार नंदनकानन एक्सप्रेस

सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार

- 02816 आनंदविहार- पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस

सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार

नौ अक्टूबर से चलेगी नीलांचल एक्सप्रेस

पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस नौ अक्टूबर से चलेगी। वापसी में भी आनंद विहार से इस ट्रेन को इसी दिन से चलाया जाएगा।

- 02875  पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस

मंगलवार, शुक्रवार व रविवार

- 02876 आनंदविहार- पुरी नीलांचल एक्सप्रेस

मंगलवार, शुक्रवार व रविवार

02381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस

बुधवार, गुरुवार व रविवार

02382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस

सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार

बदलेगा गंगा-सतलज का रूट, अयोध्या-फैजाबाद होकर चलेगी

धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) 7 से 12 अक्टूबर तक बदले हुए रास्ते से चलेगी। इस ट्रेन को वाराणसी से सुल्तानपुर के बजाय पुराने रूट जौनपुर, अयोध्या व फैजाबाद होकर चलाया जाएगा। रेलवे ने इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है।

बताया गया है कि उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के अधीन गौरीगंज, बानी और जैस स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस वजह से गंगा सतलज एक्सप्रेस को अप और डाउन दोनों ओर से 7 से 12 अक्टूबर तक पुराने रूट से चलाया जाएगा। रूट बदलने के कारण सुल्तानपुर व रायबरेली नहीं जाएगी।

chat bot
आपका साथी