मोहन आहूजा में सन्नाटा, टाटा ने बिजली काटा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सोमवार की शाम। जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स से लेकर मोदी पार्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 03:00 AM (IST)
मोहन आहूजा में सन्नाटा, टाटा ने बिजली काटा
मोहन आहूजा में सन्नाटा, टाटा ने बिजली काटा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सोमवार की शाम। जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स से लेकर मोदी पार्क तक सितारों सी झिलमिल करती विद्युत सज्जा। लेकिन पास ही एक ऐसा भवन है, जो स्याह की चादर ओढ़े किसी काजल की कोठरी जैसा प्रतीत हो रहा है। यह भवन है मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम। टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्को ने सोमवार को मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम की बिजली काट दी। कारण बताया, झारखंड बैडमिंटन संघ ने मीटर के साथ छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की और जुर्माना ठोका 52 लाख। बेचारा, झारखंड बैडमिंटन कहां से दे पाता इतनी बड़ी राशि। उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। सोमवार को जुस्को के कर्मचारी आए और बिजली काट दी। 'सबहि नचावत राम गोसाई' की तर्ज पर झारखंड बैडमिंटन संघ को नचा रहे प्रभाकर राव की भृकुटि तनी और अदालत में मुकदमा लंबित होने की धमकी देने लगे।

सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जुस्को पर सीधा हमला बोला और कहा, एक तरफ कंपनी संस्थापक दिवस मना रही है। खेलों को प्रमोट करने की बात कहती है, वहीं दूसरी ओर ऐसे समय में इंडोर स्टेडियम की बिजली काटी जाती है, जब बच्चे प्रैक्टिस कर रहे थे। वे कहते हैं, 17 साल से बैडमिंटन संघ बिजली का भुगतान करता आ रहा। निचली अदालत व हाई कोर्ट में लीज नवीकरण को लेकर मुकदमा चल रहे हैं, ऐसे समय में बिजली काटना अदालत की अवमानना है। कुछ दिन पहले ही मनमोहन सिंह (डीजीएम, जुस्को इलेक्ट्रिकल) ने आश्वासन दिया था कि बच्चों के अभ्यास में कोई व्यवधान नहीं आएगा, लेकिन आज वे खुद ही अपने वादे से मुकर गए।

chat bot
आपका साथी