लुधियाना-हमसफर की बढ़ी स्पीड, अब 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी Dhanbad News

ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन से स्पीड रेस्ट्रिक्शन हटा दिए गए हैं। इससे धनबाद से दिल्ली की ओर जानेवाली ट्रेनें पंडित दिनदयाल जंक्शन तक 120 की स्पीड से चल सकेंगी।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 08:18 PM (IST)
लुधियाना-हमसफर की बढ़ी स्पीड, अब 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी Dhanbad News
लुधियाना-हमसफर की बढ़ी स्पीड, अब 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। धनबाद से खुलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस समेत 18 जोड़ी ट्रेनों में सफर के दौरान अब राजधानी एक्सप्रेस जैसा अनुभव होगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और समय पर रेल परिचालन के लिए धनबाद-नई दिल्ली मुख्य मार्ग ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर इन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दिया है। अब तक अधिकतम 110 किमी की गति से चलने वाली मेल-एक्सप्रेस टे्रनें अब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार, ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन से स्पीड रेस्ट्रिक्शन हटा दिए गए हैं। इससे धनबाद से दिल्ली की ओर जानेवाली ट्रेनें पंडित दिनदयाल जंक्शन तक 120 की स्पीड से चल सकेंगी। राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस के तर्ज पर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की अधिकतम गति बढ़ाने के लिए 12 अक्टूबर को धनबाद से पीडीडीयू तक स्पीड ट्रायल हुआ था। ट्रायल के 22 दिन बाद रेल मंत्रालय में गति बढ़ाने की अनुमति दे दी। 

इन ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार 12381-12382 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 12323-12324 हावड़ा-आनंदविहार एक्सप्रेस 13307-13308 गंगा-सतलज एक्सप्रेस 12175-12176 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्स. 12815-12816 पुरी-नई दिल्ली नंदनकानन एक्स. 18609-18610 रांची-लोकमान्य तिलक एक्स. 12353-12354  हावड़ा-लालकुआं एक्स. 12371-12372 हावड़ा-जैसलमेर एक्स. 12357-12358 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 13167-13168 कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस 12379-12380 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 12319-12320 कोलकाता-आगरा कैंट एक्स. 12329-12330 सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्स. 12443-12444 हल्दिया-आनंदविहार एक्स. 22317-22318 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्स. 12801-12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्स. 12389-12390 गया-चेन्नई एक्सप्रेस 15021-15022 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस

chat bot
आपका साथी