VIDEO: एकाएक सांप की तरह मुड़ गया रेलवे ट्रैक, थम गए ट्रेनों के पहिए

धनबाद दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित चौबे-दसरा रेल खंड पर अचानक ट्रैक सांप की तरह मुड़ गया।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 03:06 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 05:18 PM (IST)
VIDEO: एकाएक सांप की तरह मुड़ गया रेलवे ट्रैक, थम गए ट्रेनों के पहिए
VIDEO: एकाएक सांप की तरह मुड़ गया रेलवे ट्रैक, थम गए ट्रेनों के पहिए

जागरण संवाददाता, धनबाद। सब कुछ सामान्य था। रेलगाड़ियां आराम से चल रही थीं। पर एकाएक ट्रैक सांप की तरह मुड़ गया, जिससे महकमे के हाथ-पांव फूलने लगे। घटना धनबाद दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित चौबे-दसरा रेल खंड की है।

इस वजह से ग्रैंड कॉर्ड पर ट्रेनों का परिचालन लगभग दो घंटे प्रभावित रहा। बाद में विभागीय अधिकारी की मौजूदगी में ट्रैक को ठीक किया गया। रेलवे का कहना है कि लॉन्ग वेल्डिंग रेल में ऐसा होना सामान्य है। घटना कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

हादसे का शिकार होने से बची मालगाड़ी
जिस वक्त घटना हुई, उस समय अप लाइन पर मालगाड़ी जा रही थी। स्थानीय कर्मचारियों की सूचना पर उसे चौबे से पहले ही रोक दिया गया। थोड़ी देर और हो जाती तो मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती थी।

इन ट्रेनों को रोका गया
12801पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

18626 हटिया पटना

63553 आसनसोल वाराणसी मेमू

घटना सुबह लगभग 10 बजे की है। दोपहर 12:15 पर इसे दुरुस्त कर लिया गया। कारण के बारे में फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
-पीके मिश्रा, पीआरओ। 

chat bot
आपका साथी