वेतन को लेकर सहकारी समितियों में हड़ताल, दिया धरना

कानपुर: प्राइमरी कृषि ऋण सहकारी समिति के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने और अन्य समस्याओं के निस्ता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Oct 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 24 Oct 2017 03:01 AM (IST)
वेतन को लेकर सहकारी समितियों में हड़ताल, दिया धरना
वेतन को लेकर सहकारी समितियों में हड़ताल, दिया धरना

कानपुर: प्राइमरी कृषि ऋण सहकारी समिति के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने और अन्य समस्याओं के निस्तारण को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी और अपनी मांगों को लेकर विकास भवन में धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने सहकारिता आयुक्त व निबंधक को संबोधित ज्ञापन जिला सहकारी अधिकारी को सौंपा।

उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ की अगुवाई में विकास भवन में हुए धरने में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों का बकाया वेतन प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया जाए। सचिव के रिक्त पदों पर समिति कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाए। इस अवसर पर डीपी यादव, इरफान, राम आसरे राजपूत, वीरेन्द्र राजेन्द्र कुमार, ज्ञान बाबू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी