60 से अधिक मौत के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचा आॅक्सीजन टैंकर

मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से आॅक्सीजन की कमी के चलते बच्चों और व्यस्क समेत करीब 60 से ज्यादा लोगों की जान गई है।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 10:33 AM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 10:33 AM (IST)
60 से अधिक मौत के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचा आॅक्सीजन टैंकर
60 से अधिक मौत के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचा आॅक्सीजन टैंकर

गोरखपुर (जेएनएन)। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में जिस लिक्विड ऑक्सीजन की कमी से 60 से अधिक लोगों की जानें गई, वह लिक्विड ऑक्सीजन शनिवार देर रात 2 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। इन्सेफ्लाइटिस वार्ड के प्रभारी डॉ कफील खान ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से आॅक्सीजन की कमी के चलते बच्चों और व्यस्क समेत करीब 60 से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि सरकार ने यह दावा किया है कि यह हादसा आॅक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: बलिया में 21 लाख की चंडीगढ़ निर्मित शराब बरामद

chat bot
आपका साथी