Best Tourist Places In Uttarakhand in Hindi - उत्तराखंड में सबसे अच्छे पर्यटन स्थल

भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत क्षेत्र है जो अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, झीलों, बर्फीली चोटियों और अपने खूबसूरत परिदृश्यो के लिए जाना जाता है। उत्तराखंड हिमालय के उत्तर भारतीय क्षेत्र में एक राज्य है। और इसकी राजधानी देहरादून हैं। उत्तराखंड राज्य को कई हिंदू तीर्थ स्थलों की उपस्थिति के कारण देवभूमि (देवताओं की भूमि) के रूप में जाना जाता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे उत्तराखंड की उन जगहों के बारे में जहां आप घूमने जा सकते हैं।

1. देहरादून – Dehradun

जब वीकेंड पर कही घूमने की बात आती है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में देहरादून घूमने का ख्याल आता है। यहां के हरे-भरे पेड़, नीला आसमान, सर्द मौसम, बढ़िया खाना, ये सब कुछ ट्रिप को मजेदार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। हिमालय की तलहटी में बसा देहरादून, जो उत्तराखंड की राजधानी है, अपनी खूबसूरत जलवायु और सुंदर परिदृश्य के लिए जाना जाता है।

2. उत्तरकाशी - Uttarkashi

उत्तरकाशी शहर उत्तराखंड में स्थित है, और इसे हिंदू पौराणिक कथाओं में सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। पूरा शहर दिव्य विरासत, लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता और सुखदायक वातावरण से भरा हुआ है। इसे देवभूमि भी कहा जाता है, और इसे यमुनोत्री और गंगोत्री तीर्थयात्रा का प्रवेश द्वार माना जाता है। इसमें प्रकृति के सबसे लुभावने नज़ारों के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण ट्रैकिंग भी हैं बर्फ से लदी पहाड़ियां, सुंदर घाटियां और हरे-भरे अल्पाइन जंगल इसे धरती पर स्वर्ग जैसा बनाते हैं।

3. ऋषिकेश

ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो देहरादून जिले में स्थित है परिवार के साथ घूमने जाने के लिए ऋषिकेश बहुत ही खूबसूरत जगह है। अगर आप अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए किसी जगह की प्लानिंग कर रहें हैं तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। यक़ीनन इस जगह को बच्चे खूब पसंद करेंगे। दिल्ली से केवल 230 किलोमीटर दूर ऋषिकेश वीकेंड में घूमने के लिए भी बेस्ट है। यहां पर आप होटल से पहाड़ियों के निर्मल दृश्य का आनंद ले और हरी भरी घाटियों को भी देख सकते हैं। ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग का मजा भी ले सकते हैं।

4. नैनीताल

नैनीताल का दर्शनीय हिल स्टेशन उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह कई झीलों से घिरा हुआ है। जिसे ‘नैनी झील’ के नाम से भी जाना जाता है। यह नौका विहार, पिकनिक और शाम की सैर के लिए एक आदर्श स्थान है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान ज़िम कॉर्बेट नेशनल पार्क कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का हिस्सा है ज़िम कॉर्बेट पार्क में पक्षियों की 650 से अधिक प्रजातियां हैं। अन्य शिकारी प्रजातियों में तेंदुए, जंगली बिल्लियाँ, मछली पकड़ने वाली बिल्लियाँ, तेंदुआ, हाथी, जल भैंस, भौंकने वाले हिरण, सांभर हिरण, चीतल, काले भालू और नेवले शामिल हैं।

5. रानीखेत

उत्तराखंड का सबसे अच्छा पर्यटन स्थल रानीखेत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में है। रानीखेत हिमालय क्षेत्र में एक छोटा सा गांव है। इसमें सुंदर ब्रिटिश युग की पत्थर की इमारतें हैं, जो इसे सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बनाती है। रानीखेत, जिसका अर्थ है रानी की भूमि, प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श पर्यटन स्थल है। इसमें सेब के बागों, खुबानी और देवदार के पेड़ों से घिरे खूबसूरत बगीचे हैं। रानीखेत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें भालू बांध, हैदाखान बाबाजी मंदिर, झूला देवी राम मंदिर, गोल्फ ग्राउंड और मनकामेश्वर हैं।

6. मसूरी

मसूरी उत्तराखंड के साथ साथ भारत के सबसे रोमांटिक हिल स्टेशन में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण जाना जाता है। यही वजह है कि गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला की तलहटी के बीच स्थित मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” भी कहा जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन ब्रिटिश काल के दौरान एक बहुत लोकप्रिय अवकाश स्थल था जिनका अनुमान यहां पर फैले ब्रिटिश अवशेषों को देखकर लगाया जा सकता है। बता दे मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता इसे हनीमून कपल्स के लिए एक लोकप्रिय हिल्स स्टेशन बनाती है। जहाँ आप ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग करते हुए इस इसकी खूबसूरती को महसूस कर सकते है। मसूरी “गंगोत्री” और “यमुनोत्री” मंदिरों के लिए एक गेटवे भी है।

7. औली

औली उत्तराखंड के साथ साथ भारत के सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन में से एक है। सेब के बाग, पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां लोग अपनी फैमली, फ्रेंड्स के साथ घूमने या हनीमून पर आना पसंद करते है। सर्दियों के मौसम औली लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन के रूप में फेमस है जहाँ बर्फ़बारी में पर्यटक जमकर स्कीइंग को एन्जॉय करते है। यदि आप स्कीइंग करना पसंद करते है तो आपके घूमने के लिए भारत के श्रेष्ठ हिल स्टेशन में शामिल औली हिल स्टेशन से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकती है।

8. हरिद्वार

तीर्थयात्रा और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए हरिद्वार उत्तराखंड में घूमने के स्थानों में से एक है। भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक के रूप में जाना जाने वाला हरिद्वार कई मंदिरों और आश्रमों का घर है। हरिद्वार उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर स्थित एक खूबसूरत प्राचीन शहर है। आपको बता दें यहां हर साल लाखों की संख्या में भक्त पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने आते हैं। प्रत्येक बारह वर्षों में एक बार हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध कुंभ के मेले का आयोजन किया जाता हैं हरिद्वार की आयुर्वेदिक दवाओं और हर्बल उपचारों के साथ ही अपनी अनूठी गुरुकुल विद्यालय, प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली के लिए भी एक आकर्षण का केन्द्र है

9. बद्रीनाथ

बद्रीनाथ उत्तराखंड का एक लोकप्रिय तीर्थस्थल और पर्यटन स्थल है। जो अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है। यह भारत के चार धामों में से एक है। यह भगवान विष्णु को समर्पित है। इस धाम में स्थापित श्री विष्णु की मूर्ति में मस्तक पर हीरा लगा है. मूर्ति को सोने से जडे मुकुट से सजाया गया है, मंदिर के निकट ही एक कुंड है, जिसका जल सदैव गरम रहता है। माना जाता है कि पानी में स्नान करने से त्वचा संबंधी रोग ठीक हो जाते हैं।

10. केदारनाथ

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ, गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला में स्थित एक छोटा सा शहर है। इसे हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। केदारनाथ मंदिर भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि मंदिर का निर्माण पांडवों ने युद्ध के दौरान की गई हत्याओं के पाप से खुद को मुक्त करने के लिए किया था। यह वह स्थान माना जाता है जहां देवी पार्वती ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की थी और वह स्थान जहां पार्वती देवी ने इस झील में स्नान करने के बाद भगवान गणेश की रचना की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.