उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है, जानें

भारत के उत्तर में जब भी प्रमुख राज्यों की बात होती है, तो इसमें उत्तराखंड राज्य का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है। पहाड़ों वाला यह राज्य अपनी विविध संस्कृति और अनूठी परंपराओं के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। आपने राज्य के अलग-अलग जिलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड का कौन-सा जिला सबसे बड़ा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे। 

Kishan Kumar
Dec 18, 2023, 12:38 IST
उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला
उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला

भारत में उत्तराखंड राज्य विविध संस्कृति, धार्मिक शहरों और अनूठी परंपराओं के साथ-साथ पहाड़ों और अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है। हर साल देशी-विदेशी सैलानी उत्तराखंड में पर्यटन के लिए पहुंचते हैं।

इसके साथ ही यह राज्य धार्मिक नागरियों का भी शहर है, जहां लोग मन में आस्था लिए राज्य का रुख करते हैं। विविध सांस्कृतिक और समृद्ध इतिहास से भरपूर भारत का यह राज्य अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है।

आपने उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तराखंड के सबसे बड़े जिले के बारे में जानेंगे।  

 

पढ़ेंः भारत का सबसे छोटा जिला कौन-सा है, जानें

 

कब हुई थी उत्तराखंड राज्य की स्थापना

उत्तराखंड राज्य की स्थापना की बात करें, तो साल 2000 में 1 अगस्त को लोकसभा इसे लेकर बिल पास किया गया था। बाद में 10 अगस्त साल 2000 में राज्यसभा में राज्य गठन को लेकर बिल पास किया गया था।

इसके बाद 28 अगस्त 2000 में राष्ट्रपति द्वारा उत्तरांचल स्टेट बिल को मंजूरी दी गई थी। वहीं, साल 2000 में ही 9 नवंबर की तारीख को उत्तर प्रदेश राज्य से इस राज्य को अलग कर एक नए राज्य के रूप में गठित किया गया था।

पूर्व में इसका नाम उत्तरांचल हुआ करता था, जिसे बाद में बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया था। 



उत्तराखंड में कुल कितने जिले हैं

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि उत्तराखंड में कुल कितने जिले हैं, तो आपको बता दें कि उत्तराखंड उत्तर से लेकर दक्षिण तक 320 किलोमीटर और पूर्व से लेकर पश्चिम तक 358 किलोमीटर की सीमा में फैला हुआ राज्य है।

इसके कुल क्षेत्रफल की बात करें, तो यह 53 हजार 483 वर्ग किलोमीटर में सीमित एक राज्य है, जो कि पूरे भारत का 1.63 फीसदी हिस्सा है। वहीं, इस राज्य में 46035 वर्ग किलोमीटर में सिर्फ पहाड़ ही पहाड़ हैं, यानि कि प्रतिशत में बात करें, तो 86.007% में सिर्फ पहाड़ी इलाका ही पड़ता है।

यहां पर कुल 13 जिले हैं, जो कि दो डिवीजन में आते हैं। यह दो डिवीजन गढ़वाल और कुमाऊं हैं। इसके अलावा यहां पर 110 तहसील और छह नगर निगम हैं। साथ ही 41 नगर पालिका परिषद और 41 ही नगर पंचायत हैं। वहीं, 7791 नगर पंचायत हैं और राज्य का हाई कोर्ट नैनीताल में स्थित है।  

 

उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला

उत्तराखंड के सबसे बड़े जिले की बात करें, तो यहां क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जिला चमोली जिला है। इसका कुल क्षेत्रफल 8030 वर्ग किलोमीटर है। 



जिले के बारे में एक परिचय

उत्तराखंड का चमोली जिला भारत के सबसे प्रसिद्ध यानि कि चिपको आंदोलन के लिए जाना जाता है, जो कि पेड़ बचाने के लिए किया गया एक बड़े स्तर पर आंदोलन था। इस जिले में कुल 9 ब्लॉक, 1244 गांव और 12 तहसील हैं। इसके अलावा 9 पुलिस स्टेशन और जिले की जनसंख्या 39,1605 है।

यहां की कुल साक्षरता दर की बात करें, तो 82.65 फीसदी यहां की साक्षरता दर है। इसके अलावा जिले में 6 अस्पताल, 6 स्कूल, 9 कॉलेज और यूनिवर्सिटी और 19 बैंक स्थापित हैं।

 

पढ़ेंः भारत का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है, जानें

पढ़ेंः भारत के किस राज्य में हैं सबसे अधिक जिले, जानें

 

यहाँ पर आप सभी बोर्ड के 2024 हाई स्कूलऔर इंटर रिजल्टचेक कर सकते है जैसे की यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड,राजस्थान बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड, झारखण्ड बोर्ड, एचपी बोर्ड, हरियाणा बोर्ड और अन्य राज्य के बोर्ड रिजल्ट देख सकते है।

Trending

Latest Education News