Move to Jagran APP

4th August 1961: बराक ओबामा ने अमेरिकी राजनी‍ति में लिखा था नया अध्‍याय, नोबेल पुरस्‍कार से भी हुए सम्‍मानित

2008 में बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया के तहत राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेटिक Barack Obama Birthday उम्मीदवार बनने का नामांकन किया। उन्होंने पूर्व प्रथम महिला और सीनेटर हिलेरी क्लिंटन को प्राथमिकता चुनावों में हराया। सामान्य चुनाव में उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैकेन के साथ मुकाबला किया और विशाल चुनाव के साथ राष्ट्रपति पद की जीत हासिल की।

By Ashisha Singh RajputEdited By: Ashisha Singh RajputPublished: Fri, 04 Aug 2023 12:01 AM (IST)Updated: Fri, 04 Aug 2023 12:01 AM (IST)
बराक ओबामा का पूरा नाम बराक हुसेन ओबामा है।

नई दिल्ली, आशिषा सिंह राजपूत। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा न सिर्फ एक विश्व विख्यात नेता बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। साल 2009 में अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बन कर इतिहास रचने वाले बराक ओबामा का जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने अपने जीवन में जितनी उपलब्धियों हासिल की हैं उतना ही संघर्ष

loksabha election banner

देखा है।

बराक ओबामा का जीवन परिचय

बराक ओबामा का पूरा नाम बराक हुसेन ओबामा है। उनका जन्म 4 अगस्त, 1961 को हवाई, अमेरिका के होनोलुलु में हुआ था। ओबामा के पिता, बराक ओबामा सीनियर कीनिया के एक बुद्धिजीवी थे और उनकी मां, स्टैन्ली एन डनहैम, कैंसस से थी। उनके माता-पिता हवाई विश्वविद्यालय में पढ़ते समय मिले थे। बाद में दोनों ने शादी कर ली।

बराक ओबामा बहुत छोटे थे जब उनके माता-पिता ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया और दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए। बराक ओबामा जब छह वर्ष के हुए तो उनकी मां ने एक इंडोनेशियाई व्यक्ति से शादी कर ली। मां के साथ बराक जकार्ता चला गया। हालांकि की बाद में वे अमरीका लौट आए और उनके नाना-नानी ने ही उनका पालन पोषण किया।

बराक ओबामा की शिक्षा

बराक ओबामा ने बचपन में होनोलुलु में प्रसिद्ध प्रिप स्कूल पुनहो से शिक्षा ली और बाद में लॉस एंजिल्स के ऑक्सीडेंटल कॉलेज में दो वर्षों के लिए पढ़ाई की, फिर वह न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान में स्नातक तक पढ़ाई की। उसके बाद, उन्होंने शिकागो शहर में रहकर नियमित अनुसंधान के रूप में काम किया।

राजनीतिक करियर:-

ओबामा का राजनीतिक करियर 1990 के अंत में शुरू हुआ , जब उन्होंने इलिनोई राज्य राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने 1997 से 2004 तक इलिनोई राज्य सीनेट में तीन कार्यकाल यानी 8 साल तक सेवा की। 2004 में, उन्होंने डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रमुख भाषण देकर राष्ट्रीय ध्येय पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय चेहरा बन गए।

राष्ट्रपति चुनाव और पदकाल:-

2008 में, बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया के तहत राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने का नामांकन किया। उन्होंने पूर्व प्रथम महिला और सीनेटर हिलेरी क्लिंटन को प्राथमिकता चुनावों में हराया। सामान्य चुनाव में, उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैकेन के साथ मुकाबला किया और विशाल चुनाव के साथ राष्ट्रपति पद की जीत हासिल की। बराक ओबामा ने देश के 44वें राष्‍ट्रपति के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी।

इसके बाद बराक ओबामा दोबारा भी इस पद के लिए चुने गए और 2017 तक वो इस पद पर रहे थे। अमेरिका के इतिहास में ओबामा देश के पहले अमेरिकन-अफ्रीकी थे, जो इस सर्वोच्‍च पद पर पहुंचे थे।

राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ओबामा की उपलब्धियां

राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ओबामा को एफोर्डेबल केयर एक्ट (ओबामाकेयर), इराक और अफगानिस्तान युद्ध जैसी कई महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने क्यूबा के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए काम किया और पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो क्लाइमेट परिवर्तन के लिए सार्थक कदम थे।

अपने दो कार्यकाल के दौरान ओबामा ने देश में न सिर्फ गन कंट्रोल पर लगाम लगाने के लिए कदम बढ़ाए थे, बल्कि ईरान से चल रहे वर्षों पुराने तनाव को खत्‍म करने के लिए परमाणु डील पर भी मुहर लगाई थी। यही नहीं, पेरिस एग्रीमेंट के जरिए उन्‍होंने धरती का तापमान कम करने में भी एक बड़ी भूमिका निभाई। इसके अलावा, एलजीबीटी समुदाय के हितों के लिए भी उन्‍होंने काफी प्रयास किए थे।

बराक ओबामा की सबसे बड़ी उपलब्धि आतंकवाद के खिलाफ एक बड़े कदम से मिली, जिसमें उन्होंने अमेरिकी मरीन कमांडोज को पाकिस्‍तान के एबटाबाद में भेजकर कुख्‍यात आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को खत्‍म किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.