scorecardresearch

बॉलीवुड का किंग कौन...शाहरुख खान!

इंडिया टुडे देश का मिजाज सर्वे में 2023 के एंटरटेनर ऑफ द ईयर अभिनेता शाहरुख खान रहे. शहंशाह को पछाड़कर उन्होंने 12 साल बाद शीर्ष पर झंडा गाड़ा. वहीं, दीपिका पादुकोण ने देश की पसंदीदा अभिनेत्री का तमगा बरकरार रखा

अभिनेता शाहरुख खान/फाइल फोटो
अभिनेता शाहरुख खान/फाइल फोटो
अपडेटेड 19 फ़रवरी , 2024

बॉलीवुड के शहंशाह को पछाड़कर बादशाह ने 12 साल बाद सिंहासन फिर से कब्जा लिया है. इंडिया टुडे देश का मिजाज सर्वे में 2023 के एंटरटेनर ऑफ द ईयर बनकर शाहरुख ने एक लंबे अरसे तक अजेय रहे अमिताभ बच्चन की जगह ले ली. चार साल के अंतराल के बाद आई शाहरुख की फिल्म 'पठान' भारत में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई वाली पहली हिंदी फिल्म बनी.

फिर सात महीने बाद उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब उनकी होम प्रोडक्शन 'जवान' ने अकेले भारत में 554 करोड़ रुपए की कमाई की. यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की, जो वैश्विक स्तर पर किंग खान की लोकप्रियता को भी दर्शाता है.

हालांकि, क्रिसमस आते-आते एसआरके की चमक थोड़ी धीमी पड़ गई क्योंकि 'डंकी' 2023 में आई उनकी अन्य फिल्मों की तरह ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई. हालांकि, इसने अब तक 200 करोड़ रुपए की कमाई की है. ऐसी शानदार सफलता वाले साल में यह तो लाजिमी ही था कि शाहरुख खान 81 वर्षीय महानायक से आगे निकल जाएं.

लेकिन कोई बड़ी रिलीज न होने के बावजूद लोकप्रियता के मामले में बिग बी दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, पुष्पा (2021 में रिलीज) में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अल्लू अर्जुन ने पहली बार शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाई. 

शाहरुख खान की पठान में मुख्य अभिनेत्री और जवान में भी कैमियो रोल में नजर आईं दीपिका पादुकोण नायिकाओं में नंबर-1 स्थान पर बनी रहीं. हालांकि, एक्शन से भरपूर इन फिल्मों ने पादुकोण की अभिनय कला का पूरा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन स्क्रीन पर उन्होंने दमदार मौजूदगी का भरपूर एहसास कराया.

देश का मिजाज सर्वे में पहली बार रश्मिका मंदाना ने भी अपनी जगह बनाई, जो 2023 के उत्तरार्ध में आई 'एनिमल' में बेहद संवेदनशील पत्नी की भूमिका के लिए चर्चा में आने से पहले एक वायरल डीपफेक क्लिप की वजह से सुर्खियों में रही थीं. वायरल क्लिप से जुड़े एआई के खतरों को लेकर नेता-अभिनेता तक सबने गहरी चिंता जाहिर की थी. 

स्ट्रीमिंग के मोर्चे पर पंकज त्रिपाठी पहले की तरह पसंदीदा बने रहे, हालांकि 2023 में उनके खाते में कोई वेब सीरीज नहीं थी. उन्होंने कड़क सिंह (जी5) में अभिनय किया; 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज मिमी के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और अपने दम पर ओएमजी-2 को 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल कराने में भी कामयाब रहे.

शीर्ष पांच में उनका साथ देने वालों में शामिल रहे मनोज बाजपेयी—जिन्होंने 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (जी-5) में एक वकील के तौर पर अपनी सशक्त भूमिका से हर किसी का दिल जीत लिया और बॉबी देओल ने 'आश्रम' में जहां एक कुख्यात धर्मगुरु की भूमिका निभाई, वहीं एनिमल में अपने निगेटिव किरदार से भी खासा प्रभावित किया.

सुष्मिता सेन 2023 में वेब सीरीज 'ताली' (जियोसिनेमा) और 'आर्या' (डिज्नी+हॉटस्टार) के जरिए अपने अभिनय की छाप छोड़ने में सफल रहीं. इस लिस्ट में काजोल (द ट्रायल), रवीना टंडन (कर्मा कॉलिंग) और पूजा भट्ट की मौजूदगी से पता चलता है कि कैसे ओटीटी ने चालीस पार की अभिनेत्रियों के करियर को नई उड़ान दी है, जिनके लिए अभिनेताओं के मुकाबले बड़े पर्दे पर महत्वपूर्ण भूमिका पाना खासा चुनौतीपूर्ण है.

और हंसने-हंसाने की बात हो तो पुरुष और महिला वर्ग में क्रमश: कपिल शर्मा और भारती सिंह का नंबर-1 होना स्वाभाविक ही था. 

Advertisement
Advertisement