West Bengal Politics: ममता बनर्जी आज तीसरी बार लेंगी सीएम पद की शपथ, धरने पर बैठेगी BJP

West Bengal Politics: तृणमूल कांग्रेस ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी आज तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगी. वहीं बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ भाजपा पूरे देश में धरना देगी.

Published: May 5, 2021 7:43 AM IST

By Kajal Kumari

West Bengal Politics: ममता बनर्जी आज तीसरी बार लेंगी सीएम पद की शपथ, धरने पर बैठेगी BJP

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी, तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर बंपर जीत दर्ज की है, लेकिन जीत के बाद से ही बंगाल से हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सख्त रूख अपनाया है. आज पूरे देश में भाजपा ने धरना देने का ऐलान किया है. वहीं आज टीएमसी चीफ ममता बनर्जी  सुबह 10.45 बजे राजभवन में बेहद सादगी के साथ तीसरी बार पश्चिम बंगाल के सीएम पद की शपथ लेंगी.

कोरोना महामारी को देखते हुए ममता बनर्जी का आज का शपथग्रहण समारोह बेहद सादे तरीके से होगा और इसे देखते हुए समारोह में सिर्फ 50 लोगों को ही आमंत्रित किया गया है. इनमें पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली शामिल हैं. शपथग्रहण कार्यक्रम बहुत छोटा रखा गया है. यह कार्यक्रम महज 55 मिनट का ही होगा. शपथ ग्रहण के बाद ममता बनर्जी सीधा नबन्ना जाएंगी, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी 292 में से 213 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है तो वहीं बीजेपी को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं, दो सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है.

बंगाल में हुई हिंसा के खिलाफ आज पूरे देश में भाजपा का धरना

बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जारी हिंसा पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगे जाने के बाद मंगलवार को पीएम मोदी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर हिंसा पर चिंता जताई और इसे रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है.

हिंसा की खबरों के बीच कोलकाता पहुंचे बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमलों की निंदा करते हुए इसे देश विभाजन के समय की हिंसा सरीखा बताया. बंगाल में जारी हिंसा की आंच सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंची जहां इसे रोकने व जांच के लिए दो याचिकाएं दायर की गई हैं. बंगाल में हिंसा के खिलाफ बीजेपी बुधवार को पूरे देशभर में धरना देगी. कोलकाता में जेपी नड्डा खुद धरने पर बैठेंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.