Top Recommended Stories

'लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस'... भड़कीं ममता बनर्जी ने गिनाईं गलतियां; कहा- हमारे बीच कोई बातचीत नहीं

ममता बनर्जी ने कांग्रेस से नाराजगी जाहिर करते हुए बिना नाम लिए राहुल गांधी की भी आलोचना की.

Updated: February 2, 2024 8:02 PM IST

By Zeeshan Akhtar

'लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस'... भड़कीं ममता बनर्जी ने गिनाईं गलतियां; कहा- हमारे बीच कोई बातचीत नहीं

INDIA Alliance: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज भले ही ममता बनर्जी से सीटों के बंटवारे पर बातचीत चलने को लेकर बयान दिया हो, लेकिन ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जो कहा, उससे लगता है कि कांग्रेस और टीएमसी के बीच सब कुछ सही नहीं है. ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे शक है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पूरे देश में 40 सीटें भी जीत पायेगी. पश्चिम बंगाल में हमने कांग्रेस को 2 सीट पर चुनाव लड़ने का ऑफर किया था, लेकिन वो ज्यादा सीटें चाहते थे.

कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा
ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस बंगाल में अधिक सीटें चाहती थी. जबकि हम 42 में से 2 सीटें दे रहे थे. हम उन्हें ये दोनों सीटें जीतने देते, लेकिन वो नहीं माने तो हमने कहा कि पूरे 42 सीटों पर चुनाव लड़ लें. लेकिन बंगाल क्या, कांग्रेस पूरे देश में 40 सीटें जीत पाएगी, इस पर मुझे संदेह है.

You may like to read

राहुल गांधी की यात्रा की सूचना भी नहीं मिली
ममता बनर्जी ने कहा कि इस बातचीत के बाद से हमारी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई. वे (Rahul Gandhi) बंगाल में एक कार्यक्रम करने आए हैं, लेकिन इंडिया ब्लॉक के सदस्य के रूप में मुझे सूचित भी नहीं किया. मुझे प्रशासनिक सूत्रों के माध्यम से पता चला. उन्होंने डेरेक ओ ब्रायन को यह अनुरोध करने के लिए बुलाया था कि रैली को गुजरने की अनुमति दी जाए.” इसके अलावा और कुछ नहीं कहा.

TCM और कांग्रेस के बीच बढ़ी दूरियां
ममता बनर्जी के इस बयान से तय हो गया है कि टीएमसी और कांग्रेस के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. और सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत पटरी पर नहीं है. बता दें कि राहुल गांधी ने टीएमसी से सीटों पर बातचीत को लेकर आज ही बयान दिया था, राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कहा था कि टीएमसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा कर रही है और मुद्दे का ‘समाधान’ निकल जाएगा.

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के ‘डिजिटल मीडिया योद्धाओं’ के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की. यह पूछे जाने पर कि राज्य में कांग्रेस के लिए एक भी लोकसभा सीट छोड़ने की अनिच्छा के बावजूद कांग्रेस टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को महत्व क्यों दे रही है, इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘न तो ममता जी ने कहा है, न ही कांग्रेस गठबंधन से बाहर हुई है.’ उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, ‘ममता जी भी कह रही हैं कि वह गठबंधन में हैं. दोनों तरफ से सीटों पर चर्चा जारी है. इसे सुलझा लिया जाएगा.’ बातचीत का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया गया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.