Top Recommended Stories

'Team India जीत जाती World Cup अगर...', Mamata Banerjee ने PM मोदी पर भी साधा निशाना

Bengal News Today: BJP पर हमला जारी रखते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि पापी लोग जहां भी जाते हैं, अपने पाप साथ लेकर जाते हैं.'

Published: November 23, 2023 5:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

'Team India जीत जाती World Cup अगर...', Mamata Banerjee ने PM मोदी पर भी साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को टीम इंडिया की वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार पर बयान दिया है. TMC चीफ ममता बनर्जी ने दावा किया कि अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कोलकाता या मुंबई में खेला जाता तो भारत जीत जाता. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि देश की क्रिकेट टीम का ‘भगवाकरण’ करने का प्रयास किया जा रहा है. बनर्जी ने कहा, ‘वे पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं. हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मेरा मानना है कि अगर फाइनल मैच कोलकाता या वानखेड़े (मुंबई) में होता तो हम क्रिकेट विश्व कप जीत जाते.’

You may like to read

मैच के बहाने BJP पर निशाना

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख (TMC Chief) ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने (BJP) भगवा जर्सी पेश कर टीम का भगवाकरण करने की भी कोशिश की. खिलाड़ियों ने विरोध किया और परिणामस्वरूप, उन्हें मैचों के दौरान वे जर्सी नहीं पहननी पड़ी.’ BJP पर हमला जारी रखते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘पापी लोग जहां भी जाते हैं, अपने पाप साथ लेकर जाते हैं.’ उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘भारतीय टीम ने इतना अच्छा खेला कि उन्होंने वर्ल्ड कप में सभी मैच जीते, सिवाय उस मैच को छोड़कर जिसमें पापी लोगों ने भाग लिया था.’

ऑस्ट्रेलिया से मिली थी हार

इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजस्थान में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया था, क्योंकि वह वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. भारत टूर्नामेंट में लगातार 10 जीत के बाद फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. BJP ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी के लिए निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

BJP ने की माफी की मांग

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से राहुल गांधी को माफी मांगने को कहा. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘आपको क्या हो गया है, राहुल गांधी? आप देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया. जीतना या हारना खेल का हिस्सा है. राहुल गांधी को माफी मांगने की जरूरत है.’

‘राहुल को अतीत से सीखने की जरूरत’

राहुल गांधी को अतीत से सीखने की सलाह देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘आपको अतीत से सीखने की जरूरत है. आपकी मां (सोनिया गांधी) ने नरेंद्र मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ शब्द का इस्तेमाल किया था और देखें कि अब कांग्रेस कहां है.’ उधर, सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी को वर्ल्ड कप में भारत की हार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ‘पनौती’ जैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.