अपडेट -अबूझमाड़ मुठभेड़ में महिला माओवादी सहित कुल 07 माओवादी कैडर के शव बरामद
नारायणपुर, 30 अप्रैल(हि.स.)।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम टेकमेटा एवं क
अबूझमाड़ मुठभेड़ में महिला माओवादी सहित कुल 07 माओवादी कैडर के शव बरामद


नारायणपुर, 30 अप्रैल(हि.स.)।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ में दो महिला समेत सात माओवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ के बाद जवानों ने सर्च के दौरान एक एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।

नारायणपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल सोमवार को

,नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में डीआरजीएवं एसटीएफ़ जवानों की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 30.अप्रैल सोमवार को सुबह के प्रातः छह बजे से ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 02 महिला माओवादी सहित कुल 07 माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।

सर्च के दौरान नक्सलियों का डेरा से पुलिस ने एक नग एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है।खबरों के अनुसार मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की संख्या बढ़ सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार /मोहन ठाकुर /केशव