उत्तराखंड का श्रीनगर भी किसी जन्नत से कम नहीं, आप भी पहुंचें

Best Places To Visit In Srinagar  Uttarakhand: अगर आप भी हसीन वादियों में घूमने का शौक रखते हैं तो इस बार कश्मीर नहीं, बल्कि उत्तराखंड में मौजूद श्रीनगर घूमने जरूर पहुंचें।

Sahitya Maurya
best places to visit in srinagar in uttarakhand

Best Places To Visit In Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की हसीन वादियों में घूमना भला किसे पसंद नहीं। यहां के मनमोहक नजारे और ठंडी हवाओं को हर कोई अपने तरीके से एन्जॉय करना चाहता है।

लेकिन जम्मू-कश्मीर में मौजूद श्रीनगर के अलावा उत्तराखंड राज्य में भी एक ऐसी हसीन जगह है जिसे भी श्रीनगर के नाम से जाना जाता है। मनमोहक पहाड़ों और हसीन वादियों में के बीच में मौजूद उत्तराखंड का श्रीनगर मई-जून और जुलाई में घूमने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

इस आर्टिकल में हम आपको श्रीनगर में मौजूद ऐसी मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी पार्टनर, परिवार और दोस्तों के साथ हसीन और रोमाचंक पल बिताने जा सकते हैं।

कीर्तिनगर (Kirtinagar)

Kirtinagar

श्रीनगर में किसी अद्भुत और मनमोहक जगह पर घूमने की बात होती है तो सबसे पहले यहां मौजूद कीर्तिनगर की बात होती है। मुख्य शहर से लगभग 6 किमी की दूरी पर मौजूद कीर्तिनगर एक बेहद ही खूबसूरत गांव है।

कीर्तिनगर सैलानियों के बीच काफी फेमस है, क्योंकि यह अलकनंदा नदी के किनारे बसा हुआ है। नदी की लहरों के किनारे सुकून का पल बिताने के लिए कई सैलानी पहुंचते हैं। यहां से हिमालय की अद्भुत खूबसूरती का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं। अगर आप श्रीनगर घूमने जा रहे हैं तो कीर्तिनगर में रूम लेकर ठहर भी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पैसा वसूल है हिमाचल की यह अद्भुत जगह, गर्मियों में आप भी करें भ्रमण

वैली व्यू पॉइंट (Valley View Point)

Valley View Point

श्रीनगर शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद वैली व्यू पॉइंट किसी जन्नत से कम नहीं है। इस जगह के बारे में बोला जाता है कि जम्मू-कश्मीर का श्रीनगर भी व्यू पॉइंट के आगे फीका लगता है।

वैली व्यू पॉइंट से आप हिमालय के शानदार दृश्यों को अपनी यादों में कैद कर सकते हैं। इस पॉइंट से श्रीनगर शहर की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। आपको बता दें कि बर्फबारी के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

नौर (Nuar)

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और आप उत्तराखंड की सबसे हसीन जगह घूमना पसंद करते हैं तो फिर बिना अधिक समय लिए आपको नौर पहुंच जाना चाहिए। हसीन पहाड़, खूबसूरत नदी, देवदार के पेड़ और जगह-जगह मौजूद घास के मैदान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

नौर उत्तराखंड की उन शहरों में शामिल रहता है जो हर समय घने बादलों से घिरा रहता है। जब भारत के अन्य राज्यों में भीषण गर्मी पड़ती है तब यहां का मौसम सुहावना होता है। यहां आप स्थानीय परंपरा को भी बेहद करीब से देख सकते हैं। नौर श्रीनगर से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक गांव है।

इसे भी पढ़ें:समर वेकेशन में मध्य प्रदेश के इन खूबसूरत हिल्स स्टेशन्स को करें एक्सप्लोर

श्रीनगर में घूमने की अन्य मनमोहक जगहें

top places of srinagar in uttarakhand

कीर्तिनगर, वैली व्यू पॉइंट और नौर के अलावा ऐसी अन्य कई अभूत जगहें मौजद हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। धारी देवी मंदिर, देवलगढ़ रोड और मलेथा जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा गोला बाजार में अपने लिए शॉपिंग भी कर सकते हैं।(समर वेकेशन में लिए खूबसूरत हिल्स स्टेशन्स)

श्रीनगर कैसे पहुंचें?

how to reach srinagar in uttarakhand

श्रीनगर पहुंचना बेहद आसान है। यहां आप आसानी से ऋषिकेश या हरिद्वार से बस लेकर पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश से श्रीनगर की दूरी लगभग 109 किमी है। उत्तराखंड के देवप्रयाग से भी आप आसानी से श्रीनगर पहुंच सकते हैं। देवप्रयाग से श्रीनगर की दूरी लगभग 36 किमी है। देवप्रयाग से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer+