इलेक्शन फैक्ट चेक
क्या लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में फर्जी वोटिंग हुई:बंगाल में महिला पोलिंग बूथ एजेंट ने किया मतदान प्रभावित; जानिए सच

19 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हुआ। इस दौरान 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद दूसरे चरण में हुए मतदान से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ।

  • इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पोलिंग बूथ पर वोट डालने आई एक महिला का हाथ पकड़ कर उससे फर्जी वोटिंग करवाई जा रही है।.
  • इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया। फ्रंटल फोर्स नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है।

इसी दावे और कैप्शन के साथ बाबा बनारस नाम के यूजर ने भी यह वीडियो शेयर किया।

राइट गार्जियन नाम के यूजर ने इलेक्शन कमीशन को टैग कर नाराजगी जताते हुए वीडियो शेयर किया। यूजर ने लिखा- बंगाल में यह क्या हो रहा है। @ECISVEEP ऐसे वोटिंग होती है क्या।

वायरल वीडियो का सच...

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम गूगल पर रिवर्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें यह वीडियो खबर के साथ सियासत न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला।

चैनल के मुताबिक, ये घटना 2019 में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान की है। जब पश्चिम बंगाल में एक महिला पोलिंग बूथ एजेंट मतदान प्रभावित करते हुए कैमरे में कैद हुई थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो सियासत न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 18 मई 2019 को अपलोड हुआ था।

यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।
यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स के पॉलिटिकल एडिटर विनोद शर्मा के X अकाउंट पर भी मिला। विनोद शर्मा ने यह वीडियो 15 मई 2019 को शेयर कर लिखा था- चुनाव आयोग की एक और उपलब्धि। यह तो चौंकाने वाला है।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव का है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

यह भी पढ़ें...

क्या है त्रिपुरा-वेस्ट में 100% से अधिक वोटिंग का सच : लोगों ने EVM और चुनाव आयोग पर उठाए सवाल; सच कुछ और

19 अप्रैल को लोकसभा के पहले फेज के लिए चुनाव हुए थे। पहले फेज में 21 राज्यों की 102 कॉन्स्टिट्वेंसी में वोट डाले गए। इन्हीं में से एक थी, त्रिपुरा वेस्ट कॉन्स्टिट्वेंसी, खबर आई कि यहां 100 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड हुआ है। यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैली और देखते ही देखते लोगों ने EVM समेत चुनावी गड़बड़ियों से जुड़े कई कयास लगाने शुरू कर दिए। पढ़ें पूरी खबर...

.

खबरें और भी हैं...