• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Update; Prajwal Revanna Sex Scandal Video | Amit Shah Reservation Arvind Kejriwal

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:शाह के एडिटेड वीडियो केस में तेलंगाना CM को समन; बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की CBI जांच पर रोक

22 दिन पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,
आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

1. बंगाल शिक्षक भर्ती मामला, CBI जांच पर SC की रोक

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए कहा कि हम मामले की अगली सुनवाई 6 मई को करेंगे। तब तक CBI जांच पर स्टे रहेगा। कलकत्ता HC ने 22 अप्रैल को 2016 में की गई 25,753 नियुक्तियों को रद्द कर दिया था।​
पढ़ें पूरी खबर...

2. अमित शाह एडिटेड वीडियो केस- तेलंगाना CM को समन

गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्‌डी को समन जारी किया है। रेवंत से 1 मई को पूछताछ होगी। इस मामले में 28 अप्रैल को FIR दर्ज हुई थी। वीडियो 27 अप्रैल को तेलंगाना कांग्रेस की ओर से शेयर किया गया था। जिसमें शाह SC-ST और OBC का आरक्षण खत्म करने की बात कहते दिखे थे।
पढ़ें पूरी खबर...

3. PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन की मांग, याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने PM मोदी पर 6 साल के लिए चुनावी बैन की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। एडवोकेट आनंद एस जोंधले ने 15 अप्रैल को याचिका लगाई थी। जिसमें कहा गया था कि, PM ने 9 अप्रैल को UP के पीलीभीत में अपने भाषण के दौरान हिंदू देवी-देवताओं, सिख देवताओं और उनके पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे।
पढ़ें पूरी खबर...

4. इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने BJP जॉइन की, विजयवर्गीय के साथ नामांकन वापस लिया

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा जॉइन कर ली। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला उनके साथ थे। इंदौर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है।
पढ़ें पूरी खबर...

5. अरविंद केजरीवाल की हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट में आज एक घंटे तक सुनवाई हुई। अब 30 अप्रैल को इस पर दोबारा सुनवाई होगी। ED ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 1 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ भेज दिया था। इसके बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल और फिर 7 मई तक बढ़ा दी थी।
पढ़ें पूरी खबर...

6. देश के 10 राज्यों में हीटवेव, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी; रामबन में लैंडस्लाइड

UP, बिहार, झारखंड समेत देश के 10 राज्यों में अगले 3 दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पारा 42 डिग्री के पार पहुंचा । उधर जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के सरबल इलाके में एवलॉन्च आया। माछिल में 24 घंटे में 12 से 15 इंच बर्फबारी हुई। कश्मीर में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश-बर्फबारी हो रही है। वहीं रामबन में लैंडस्लाइड से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया।
पढ़ें पूरी खबर...

7. अमेरिका में एक साथ 35 टॉरनेडो, 20 हजार घरों में बिजली गुल

अमेरिका के आयोवा और ओक्लाहोमा राज्य में बीते दो दिन एक साथ 35 टॉरनेडो आए। इसमें 4 की मौत हो गई। 100 से ज्यादा घायल हैं। तूफान से 500 से ज्यादा घर तबाह हो गए। 20 हजार से ज्यादा घरों में बिजली चली गई। अमेरिका की 12 काउंटीज में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। ओक्लाहोमा में इससे पहले 1974 और 2011 में इतने बड़े पैमाने पर बवंडर आए थे।​​​​​​​
पढ़ें पूरी खबर...

8. सेंसेक्स 941 अंक की तेजी के साथ 74,671 पर बंद, IREDA का शेयर 6.50% चढ़ा

सेंसेक्स 941 अंक की तेजी के साथ 74,671 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही। ये 22,643 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग और मेटल शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। आज HDFC में 4.38%, इंडसइंड बैंक में 2.98% और SBI के शेयर में 2.96% की तेजी रही। अच्छे नतीजों के बाद यस बैंक का शेयर भी 3.82% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
पढ़ें पूरी खबर...

9. अमेरिका में इजराइल विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार

अमेरिका में इजराइल विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। 28 अप्रैल को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों ने फिलिस्तीनी झंडा फहराया। वहीं बॉस्टन यूनिवर्सिटी में 'यहूदियों की हत्या करो' के नारे लगाए गए। ये प्रदर्शन कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज में भी जारी है।
​​​​​​​पढ़ें पूरी खबर...

10. IPL में आज DC vs KKR, टॉप-2 में आ सकती है दिल्ली

IPL में शाम 7:30 बजे DC और KKR का मैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार से 10 पॉइंट्स हैं। 10 पॉइंट्स रखने वाली 5 टीमों में टीम का रन रेट सबसे खराब है, इसलिए टीम छठे नंबर पर है। कोलकाता को हराने पर टीम 12 पॉइंट्स के साथ 5 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है।
​​​​​​​पढ़ें पूरी खबर...

.