• Hindi News
  • National
  • Assembly Election Results 2023; Sharad Pawar Mehbooba Mufti On MP CG Rajasthan Election Results

चुनाव नतीजों पर ममता बनर्जी बोलीं-कांग्रेस हारी, लोग नहीं:अपने दम पर चुनाव लड़ने का दांव उल्टा पड़ा, उनके वोट I.N.D.I.A ब्लॉक पार्टियों ने बांटे

नई दिल्ली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत हुई है। तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि मिजोरम में इन दोनों ही पार्टियों के चुनिंदा विधायक जीते हैं। - Dainik Bhaskar
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत हुई है। तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि मिजोरम में इन दोनों ही पार्टियों के चुनिंदा विधायक जीते हैं।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अकेले कांग्रेस हारी है, लोग नहीं।

ममता ने यह भी कहा कि उन्होंने शीट शेयरिंग का सुझाव दिया था, लेकिन कांग्रेस ने यहां अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया, उल्टा पड़ गया।

I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टियों ने कांग्रेस को मिलने वाले वोट बांट लिए। जिसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिला और 3 राज्यों में उसे जीत हासिल हुई।

शीट शेयरिंग काम किया तो 2024 में BJP सत्ता में नहीं आएगी
ममता ने बंगाल विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि विचारधारा के साथ-साथ एक रणनीति की भी जरूरत है। अगर सीट-बंटवारे की व्यवस्था होती है, तो बीजेपी 2024 में सत्ता में नहीं आएगी। हम गलतियों से सीखेंगे और I.N.D.I.A ब्लॉक अगले साल आम चुनाव से पहले मिलकर काम करेगा।

शरद पवार ने कहा- इसकी उम्मीद नहीं थी
शरद पवार ने कहा कि हमें स्वीकार करना होगा कि नतीजे बीजेपी के पक्ष में हैं। लेकिन ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। I.N.D.I.A गठबंधन पर विधानसभा चुनावों के नतीजों का फर्क नहीं पड़ेगा। हम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक करेंगे और उन लोगों से बात करेंगे जो हार का कारण जानते हैं।

वहीं, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा- इन चुनावों में एक तरफ विपक्ष था और दूसरी तरफ सरकार, जांच एजेंसियां, इलेक्शन कमीशन और मनी पावर था। आशा करते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

जयराम नरेश बोले- 20 साल पहले भी ऐसा हुआ था
कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने कहा- ठीक 20 साल पहले कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त हमें सिर्फ दिल्ली में जीत मिली थी। लेकिन कुछ महीनों बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनाई थी।

सुप्रिया सुले ने बीजेपी को दी बधाई
शरद पवार की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव अलग-अलग होते हैं। ये चुनाव I.N.D.I.A गठबंधन के लिए कोई टेस्ट नहीं था।

6 दिसंबर को होगी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी मीटिंग बुलाई है। यह बैठक दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) के नतीजों पर चर्चा होगी।

I.N.D.I.A गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में, दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में और तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई थी।

तीन राज्यों में बीजेपी की धमाकेदार जीत
रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए। बीजेपी ने तीन राज्यों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। तेलंगाना में कांग्रेस ने 119 में से 64 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि मिजोरम में वोटों की गिनती 4 दिसंबर को होगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

PM बोले- जीत ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दी:कहा- देश को जातियों में बांटने की कोशिश हुई

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में BJP की जीत के बाद दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने चौबीस की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।

इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं। मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और हमारे गरीब परिवार। पूरी खबर पढ़ें...

विधानसभा चुनाव जीते सांसद 14 दिन में छोड़ेंगे एक सीट:भाजपा ने 4 राज्यों में 21 सांसदों को उम्मीदवार बनाया; 9 हारे, 12 जीते

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इस बार BJP और कांग्रेस ने अपने कई सांसदों को विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बनाया था।

चुनाव जीतने वाले 12 सांसदों को अगले 14 दिनों के अंदर दोनों में से एक सीट छोड़नी होगी, वर्ना वे अपनी संसद सदस्यता खो देंगे। जबकि हारने वाले सांसदों की सांसदी बरकरार रहेगी। पूरी खबर पढ़ें...

.

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।