भाकपा माओवादी ने गांव में पर्चा छोड़ा:भाकपा माओवादी संगठन की अपील- पूरे जोश खरोश और क्रांतिकारी जज्बे के साथ वर्षगांठ मनाएं; पुलिस अलर्ट मोड पर

गया3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
21 सितंबर 2004 को तीन नक्सली संगठनों के विलय से भाकपा माओवादी संगठन का गठन किया गया था। - Dainik Bhaskar
21 सितंबर 2004 को तीन नक्सली संगठनों के विलय से भाकपा माओवादी संगठन का गठन किया गया था।

गया में भाकपा माओवादी का स्थापना दिवस शुरू हो गया है। इस नक्सली संगठन की रणनीति इलाके में हिंसक वारदातों को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को रहती है। शुरूआत अपने प्रभुत्व वाले इलाके में नक्सली संगठन ने पर्चा छोड़ कर किया है। वह अपने स्थापना का 17वीं वर्षगांठ इस बार मना रहा है। पर्चे में भाकपा माओवादी संगठन की ओर से अपील की गई है कि पूरे जोश खरोश और क्रांतिकारी जज्बे के साथ वर्षगांठ मनाएं। वर्षगांठ 21 सितंबर से 28 सितंबर के बीच मनाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर 2004 को तीन नक्सली संगठनों के


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें

Top Cities