ममता बनर्जी को लगी 'गहरी चोट', पीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, ani

  • Author, पीएम तिवारी
  • पदनाम, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर पर गहरी चोट लगी है.

पार्टी ने गुरुवार शाम अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ममता बनर्जी की तीन तस्वीरें जारी की हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने भी इस ख़बर की पुष्टि की है.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीएमसी की ओर से किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट

इमेज स्रोत, X/TMC

इमेज कैप्शन, टीएमसी की ओर से किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट

पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और मंत्रिमंडल के कई सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं. अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई है.

बनर्जी के सिर पर टांके लगे हैं और पट्टी बांधी गई है. उन्हें व्हीलचेयर पर सिटी स्कैन और एमआरआई के लिए अस्पताल परिसर में ही स्थित बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस ले जाया जाया गया है.

फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्हें चोट कैसे लगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

छोड़िए Twitter पोस्ट
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Twitter समाप्त

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, Sanjay Das

बीजेपी ने जताया दुख

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

उन्होंने कहा, "हमें मुख्यमंत्री जी की तस्वीरें मिली हैं, ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि वो जल्द स्वस्थ हों और स्वाभाविक जीवन में लौटें."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)