सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bengal Chief Minister Mamata Banerjee took jibe at central government

Politics:'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें भी जीत पाएगी, इसमें संदेह'; ममता बनर्जी ने कांग्रेस को घेरा

अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Fri, 02 Feb 2024 06:42 PM IST
विज्ञापन
Bengal Chief Minister Mamata Banerjee took jibe at central government
ममता बनर्जी ने शुरु किया धरना। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कांग्रेस तीखा प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, अगर कांग्रेस में दम है तो बनारस और इलाहाबाद में भाजपा को हराकर दिखाए। उन्होंने कहा, क्या यही गठबंधन धर्म है कि बंगाल से कांग्रेस की यात्रा निकल रही है और मुझे इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। मुझे एक बार भी कार्यक्रम की जानकारी तक नहीं दी गई। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को बंगाल कल्याण योजनाओं के 'बकाए' को लेकर दो दिवसीय धरने पर हैं।



इस दौरान ममता ने बजट से लेकर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर भी केंद्र पर हमला बोला। कैग रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार राज्य का बकाया नहीं दे रही है। धरने के पहले दिन ममता ने कहा, उन्होंने कैग रिपोर्ट के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। कैग रिपोर्ट लेकर पहुंचीं ममता बनर्जी ममता ने कहा, कैग रिपोर्ट कह रही है कि उन्होंने इसका उल्लंघन किया है। इसे लकेर मैंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। कैग रिपोर्ट पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है।


इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे संदेह है कि कांग्रेस 40 सीटें जीतेंगे। मैं दो सीटों की पेशकश कर रही थी, लेकिन वे और अधिक चाहते थे। मैंने कहा ठीक है, सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ें। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस बंगाल में एक कार्यक्रम करने आई है, लेकिन इंडिया ब्लॉक के सदस्य के रूप में मुझे सूचित भी नहीं किया। मुझे प्रशासनिक सूत्रों के माध्यम से पता चला। उन्होंने डेरेक को यह अनुरोध करने के लिए बुलाया था कि रैली को गुजरने की अनुमति दी जाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ममता बनर्जी ने कहा कि हमने कांग्रेस से कहा था, तीन सौ सीटों पर अकेले लड़िए, हम आपकी मदद करेंगे। 243 सीटें क्षेत्रीय पार्टियों को दे दीजिए, जो जहां पर मजबूत है। कांग्रेस और सीपीएम मुसलमानों को बहला रही हैं जबकि भाजपा हिंदुओं को। तृणमूल धर्म पर कोई राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा, केवल तृणमूल कांग्रेस ही है, जो भाजपा से लड़ाई कर सकती है और हरा सकती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एक साथ लाने में कांग्रेस कामयाब नहीं हुई। उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस में इतना ही दम है तो बनारस और इलाहाबाद में भाजपा को हरा कर दिखाए। अगर कांग्रेस में इतना ही दम है तो वे राजस्थान और मध्या प्रदेश में भाजपा को हरा कर दिखाए।  
विज्ञापन

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर भी केंद्र को घेरा। ममता ने कहा, शक्तिशाली आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं। केंद्रीय एजेंसी एक चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रही है। यह बदले की साजिश है। ममता ने कहा, हेमंत मेरे करीबी दोस्त हैं। मैं इस कठिन समय में उनके साथ हूं। झारखंड की जनता जवाब देगी और कड़ी लड़ाई में हेमंत जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सुना है कि रांची से पार्टी का जहाज भी उड़ने नहीं दिया जा रहा है।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed