scorecardresearch
 

Shakira husband Gerard Piqué: कौन हैं शकीरा के पार्टनर गेरार्ड पिक, जिनके साथ 12 साल बाद खत्म हुआ रिश्ता

35 साल के गेरार्ड पिक स्पेन फुटबॉल टीम के डिफेंडर रहे हैं. वह सेंटर-बैक में खेलते हैं. गेरार्ड अपने घरेलू बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं. पिछले साल तक लियोनल मेसी भी इसी क्लब से खेलते थे...

Advertisement
X
Gerard Piqué and Shakira (Twitter)
Gerard Piqué and Shakira (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फुटबॉलर गेरार्ड ने स्पेन के लिए 103 मैच खेले
  • बार्सिलोना क्लब के लिए खेलते हैं गेरार्ड पिक

दुनिया की स्टार पॉप सिंगर शकीरा और स्पेन के स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पिक अलग हो गए हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2010 फीफा वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. शकीरा और गेरार्ड ने वाका-वाका गाने की शूटिंग की थी. उनका रिश्ता करीब 12 साल से भी ज्यादा समय तक चला है. मगर जेरार्ड के धोखे ने सब खत्म कर दिया है.

गेरार्ड और शकीर का रिश्ता एक बेवकूफी भरे सवाल से शुरू हुआ था, जिसका खुलासा खुद शकीरा ने किया था. वर्ल्ड कप के दौरान गेरार्ड ने साउथ अफ्रीका पहुंचने से पहले फोन पर शकीरा से पूछा था कि वहां का मौसम कैसा है? इसी सवाल से दोनों की बातचीत शुरू हुई थी.

शकीरा और गेरार्ड के दो बच्चे भी हैं, हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई है. इन दोनों में सबसे बड़ी एक समानता है ये भी है कि दोनों का जन्म दिन 2 फरवरी को ही आता है. शकीरा का जन्‍म 1977 में कोलंबिया में हुआ था. वह गेरार्ड से 10 साल बड़ी हैं. वहीं गेरार्ड पिक 1987 में स्‍पेन के बार्सिलोना में पैदा हुए थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by El Periódico (@elperiodico_cas)

Advertisement

कौन हैं गेरार्ड?

35 साल के गेरार्ड स्पेन फुटबॉल टीम के डिफेंडर रहे हैं. वह सेंटर-बैक में खेलते हैं. गेरार्ड अपने घरेलू बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं. पिछले साल तक लियोनल मेसी भी इसी क्लब से खेलते थे. स्पेन ने 2010 फीफा वर्ल्ड कप जीता था, तब गेरार्ड भी टीम का अहम हिस्सा थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था. जबकि गेरार्ड ने एक साल पहले यानी 2009 में ही डेब्यू किया था.

गेरार्ड ने बार्सिलोना के लिए 8 बार स्पेनिश फुटबॉल लीग 'ला लिगा' जीती है. उन्होंने 4 बार चैम्पियंस लीग खिताब भी जीता है. गेरार्ड तीन बार क्लब वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं. 2021 में यूरो कप जीतने वाली टीम में गेरार्ड ने अहम भूमिका निभाई थी. गेरार्ड 2004 से 2008 तक इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का भी हिस्सा थे.

गेरार्ड के करियर रिकॉर्ड

गेरार्ड पिक ने क्लब फुटबॉल करियर में अब तक कुल 655 मैच खेले, जिसमें 58 गोल दागे हैं. गेरार्ड ने 14 गोल असिस्ट भी किए हैं. इंटरनेशनल करियर में गेरार्ड ने स्पेन टीम के लिए 103 मैच खेले, जिसमें 5 गोल दागे हैं.

एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं गैरार्ड

फुटबॉल मैदान के बाहर गेरार्ड पिक एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं. इस स्पेनिश स्टार ने 5 साल पहले यानी 2017 में कोसमोस नामक कंपनी शुरू की थी. वह इस कंपनी के CEO भी हैं. इस कंपनी में लियोनल मेसी ने भी पैसा लगाया है. गेरार्ड की कंपनी कोसमोस ने टेनिस फेडरेशन के साथ भी 3 बिलियन डॉलर की पार्टनरशिप पर भी साइन किया है.

 

Advertisement
Advertisement