scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: खूंखार महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को एक खूंखार महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया. उसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने इस बाबत पुष्टि की है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को एक खूंखार महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया. उसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने इस बारे में पुष्टि की है. 

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि सीता उर्फ जगरबती (23) ने अत्याचार और वरिष्ठ माओवादियों द्वारा महिला कैडरों के शोषण का हवाला देते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. उन्होंने बताया कि 2010 से सीपीआई (माओवादी) से जुड़ी सीता नक्सलियों के गढ़ अबूझमाड़ में माड उत्तर बस्तर संभाग की दूसरी बटालियन की सक्रिय सदस्य के तौर पर काम करती थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीता क्षेत्र में हुई कई आपराधिक वारदातों में शामिल रही. उन्होंने बताया कि सीता का राज्य सरकार की नीति के अनुरूप पुनर्वास किया जाएगा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल राज्य में अब तक करीब 300 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement