ताज़ा-ख़बर

माओवादी समर्थक पंकज प्रजापति गिरफ्तार

रिपोर्ट: Prem Prakash53 दिन पहलेअपराध

18 वीं लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की थी योजना

माओवादी समर्थक पंकज प्रजापति गिरफ्तार

माओवादी राजेन्द्र सिंह के निर्देश पर बनवाया था बैनर

मेदिनीनगर : दो अप्रैल को पुलिस अधीक्षक पलामू एवं विशेष शाखा झारखंड से गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि माओवादी उग्रवादी संगठन के समर्थक और सक्रिय सदस्य पंकज प्रजापति पिता स्व० लक्षु प्रजापति, ग्राम बनाही में आगामी लोक सभा चुनाव वर्ष 2024 के वहिष्कार करने हेतु अपने घर से नक्सली समर्थित पोस्टर बनवा कर माओवादी को देने के लिये लेकर जाने वाला है। इस सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनु०पु०पदा० छतरपुर एवं थाना प्रभारी पीपरा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी दल गाँव बनाही के लिए रवाना हुआ। छापामारी के दौरान ग्राम बनाही में पकज प्रजापति पिता स्व० लक्षु प्रजापति के पास से एक थैला में रखा लाल रंग का कपड़ा बैनर, जिसपर उजला रंग से 18वीं लोक सभा चुनाव 2024 को आम जनता वहिष्कार करे, जनता की नई जन वादी राज्य कायम करे, जल जंगल जमीन पर अपना हक कायम करना है तो मजदुर किसानों का अपना राज बनाना होगा, भष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाना है तो मौजुदा भ्रष्ट व्यवस्था को ध्वस्त कर क्रांतिकारी जन कमिटी जनता सरकार का निर्माण करे एवं नीचे में निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ, बरामद किया। इस तरह के कुल सात बैनर एवं एक आई टेल कपनी का कीपैड मोबाईल बरामद हुआ। जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। साथ ही पंकज प्रजापति को गिरफ्तार भी कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पंकज प्रजापति ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए पुछ-ताछ के दौरान बताया कि इन सातों बैनर का उपयोग आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को जनता के द्वारा बहिष्कार कराने एवं आम जनता के मन में चुनाव के समय डर का माहौल बनाने के लिये इन सभी बैनर को माओवादी राजेन्द्र सिंह, पता सौरी थाना माली जिला औरंगाबाद (बिहार) के कहने पर बनवाया है। जिसे माओवादी राजेन्द्र सिंह को बनावा कर देना था। चुनाव बहिष्कार एक अपराध है। इस संबंध में गिरफ्तार पंकज प्रजापति एवं अपराध में शामिल माओवादी राजेन्द्र सिंह, पता सोरी थाना माली जिला औरंगाबाद (बिहार) के विरोध पीपरा थाना कांड सं० 13/24, दि० 03.04.2024, धारा 153 (ए) / 505 (2) भा०द०वि० एवं 125 लोक प्रतिनिधित्व अधि0 1951, एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यूएपी एक्ट के अन्तर्गत नामजद पंकज प्रजापति उम्र करीब 32 वर्ष, पिता स्व० लक्षु प्रजापति, पता बनाही, थाना पीपरा, जिला पलामू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। छपामारी दल का नेतृत्व नौशाद आलम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,छतरपुर कर रहे थे। छपामारी दल में अवर निरीक्षक विमल कुमार, मनोज राणा, जिला बल के आरक्षी जितेन्द्र राम, आरक्षी रवि चौधरी, सत्येन्द्र पाल,संजेश कुमार झा, राम चंद्र प्रसाद, राजकुमार सिंह, राहुल कुमार यादव एवं आईआरबी हवलदार उमा शंकर सिंह सक्रिय थे।

इन्हें भी पढ़ें.