Please enable javascript.Mamata Banerjee Wins West Bengal Assembly Election Know Bangladesh & World Media Reaction: ममता बनर्जी की जीत पर रंगे विदेशी अखबार, बोले- कोरोना रोकने में विफल रहे नरेंद्र मोदी, मिली करारी श‍िकस्‍त

ममता बनर्जी की जीत पर रंगे विदेशी अखबार, बोले- कोरोना रोकने में विफल रहे नरेंद्र मोदी, मिली करारी श‍िकस्‍त

नवभारतटाइम्स.कॉम 3 May 2021, 11:05 am

Mamata Banerjee Win World Media Reaction: पश्चिम बंगाल में करो या मरो की जंग में एक बार फ‍िर जीत दर्ज करने पर व‍िदेशी मीडिया ने ममता बनर्जी की जमकर प्रशंसा की है। उन्‍होंने कोरोना वायरस के कहर को रोकने में पीएम मोदी की व‍िफलता को हार का कारण बताया है।

हाइलाइट्स

  • टीएमसी नेता ममता बनर्जी की पार्टी की जीत और खुद उनकी हार दुनियाभर की मीडिया में बनी सुर्खियां
  • पश्चिम बंगाल से सटे बांग्‍लादेश में पहले पेज पर अखबारों ने ममता की जीत-हार की खबर को लीड लगाया
  • अखबारों ने बीजेपी की हार के लिए कोरोना पर काबू पाने में मोदी सरकार की विफलता को जिम्‍मेदार ठहराया
modi mamata
ममता बनर्जी की पार्टी को पश्चिम बंगाल चुनाव में जोरदार जीत, पीएम मोदी झटका
ढाका
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के करो या मरो की जंग में टीएमसी नेता ममता बनर्जी की पार्टी की जीत और खुद उनकी हार दुनियाभर की मीडिया में सुर्खियां बनी है। पश्चिम बंगाल से सटे बांग्‍लादेश में तो पहले पेज पर अखबारों ने ममता की जीत-हार की खबर को लीड लगाया है। वहीं दुनिया के कई अन्‍य अखबारों ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की हार के लिए कोरोना वायरस पर काबू पाने में मोदी सरकार की विफलता को जिम्‍मेदार ठहराया है।
बांग्‍लादेश के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डेली स्‍टार ने अपनी लीड स्‍टोरी की हेडिंग में लिखा, 'ममता की कड़वी जीत'। अखबार ने लिखा, 'ममता बनर्जी को नंदीग्राम की जोरदार टक्‍कर में हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन तृणमूल कांग्रेस की इस चमत्‍कारिक नेता ने अपनी पार्टी को पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सत्‍ता में ला दिया। ममता बनर्जी ने अपने धैर्य और राजनीतिक सूझबूझ से अकेले ही नरेंद्र मोदी लहर को परास्‍त कर दिया। वह भी तब जब भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं की पूरी फौज को उतार दिया था।'
सुंदर पिचाई, लक्ष्‍मी मित्‍तल...कोरोना महात्रासदी में भारत की चलती रहें सांसें, दुनियाभर के भारतीय दे रहे जिंदगी की मदद
'मोदी ने कोरोना महामारी की बजाय चुनाव पर ध्‍यान केंद्र‍ित किया'
बांग्‍ला भाषा के अखबारों ने भी ममता की जीत को लीड स्‍टोरी बनाया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान पीएम मोदी बांग्‍लादेश की यात्रा पर गए थे और उन्‍होंने स्‍थानीय बंगाली मतुआ समुदाय को साधने की कोशिश की थी। अलजजीरा ने लिखा, 'भारत में कोरोना महामारी के चरम पर पहुंचने के बीच पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने बीजीपी को करारी शिकस्‍त दी है।'
भारत में जलती चिताओं का भद्दा मजाक उड़ाकर घ‍िरी चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी, अपनों ने घेरा, दुनिया में फजीहत
अलजजीरा ने लिखा, 'मोदी के कोरोना महामारी पर ध्‍यान देने की बजाय चुनाव पर ध्‍यान फोकस करने को लेकर आलोचना हो रही है।' बीबीसी ने लिखा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी कोरोना वायरस से रेकॉर्ड मौतों के बीच पश्चिम बंगाल जैसे प्रमुख राज्‍य में बुरी तरह से फेल साबित हुई। चुनाव प्रचार के दौरान बीजीपी ने पश्चिम बंगाल में अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन उनकी धुर विरोधी ममता बनर्जी ने करारी शिकस्‍त दे दी। मोदी पर आरोप है कि उन्‍होंने कोरोना वायरस महामारी की बजाय चुनाव पर ध्‍यान केंद्र‍ित किया।'
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर