Please enable javascript.'पापियों' की मौजूदगी वाले मैच को छोड़ हमारी टीम ने सभी मैच जीते... वर्ल्ड कप में भारत की हार पर ममता का बयान - mamata banerjee take jibe on pm narendra modi on india team defeat in world cup final - Navbharat Times

'पापियों' की मौजूदगी वाले मैच को छोड़ हमारी टीम ने सभी मैच जीते... वर्ल्ड कप में भारत की हार पर ममता का बयान

Curated byराहुल महाजन | नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Nov 2023, 2:42 pm

विश्व कप 2023 में भारत की हार के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम का मतलब पनौती मोदी बताया था, वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अब उनपर निशाना साधा है।

mamata
ममता बनर्जी
कोलकाता: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइलन मैच में भारत की हार पर राजनीति शुरू हो गई है। भारत की हार के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। संजय राउट के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी भारत को मिली हार का ठीकरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर फोड़ा है। ममता का कहना है कि अगर क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच कोलकाता या मुंबई में होता तो भारत जीत जाता। वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में 'पापियों' की मौजूदगी वाले मैच को छोड़कर सभी मैच जीते।

ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकी उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय खिलाड़ियों को भगवा जर्सी पहनाने की कोशिश की गई। ममता ने कहा कि खिलाड़ियों ने विरोध किया इसलिए भारतीय टीम को मैच के दौरान भगवा रंग की जर्सी नहीं पहननी पड़ी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि भगवा रंग ‘त्यागियों’ का है, लेकिन आप ‘भोगी’ हैं। बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी ने अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया द्वारा पहनी गई जर्सी पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि ये समझ के बाहर है कि भगवा रंग की जर्सी को खिलाड़ियों ने क्यों पहना। ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग तो हर चीज का भगवाकरण पर तुले हुए हैं।

राहुल गांधी ने भी कसा था तंजराहुल गांधी एक चुनावी रैली में कहा था कि 'क्या, पनौती (लोगों की आवाज सुनते हुए) अच्छा भला वहां पे हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते... वहां पर पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे मगर जनता जानती है।' राहुल गांधी का इशारा स्पष्ट रूप से पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ था। पीएम फाइनल मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे।
राहुल महाजन
लेखक के बारे में
राहुल महाजन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 9 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय। ईटीवी और नेटवर्क 18 से होने हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।... और पढ़ें
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर