Please enable javascript.कौन है वो अकेला राज्य जहां मोदी नहीं राहुल गांधी को PM देखना चाहते हैं लोग - lok sabha election c voter survey to direct election of pm of india rahul gandhi vs narendra modi - Navbharat Times

कौन है वो अकेला राज्य जहां मोदी नहीं राहुल गांधी को PM देखना चाहते हैं लोग

Edited byअनिल कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Dec 2023, 2:57 pm

लोकसभा चुनाव की घोषणा की तारीख करीब आ रही है। अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी धड़े इंडिया गठबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच सी-वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर देशव्यापी सर्वे किया है। इसमें पीएम की पसंद को लेकर भी सवाल पूछा गया।

हाइलाइट्स

  • सी-वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में किया सर्वे
  • सर्वे में किस राज्य में बीजेपी, कांग्रेस के चुनने को लेकर सवाल
  • सीधे पीएम चुनने को लेकर मोदी बनाम राहुल पर लोगों की राय
opinion poll
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए मुद्दों, उम्मीदवारों से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की रणनीति बननी शुरू हो गई है। इस बीच सी-वोटर ने आम चुनाव को लेकर देशभर में ओपिनियन पोल किया है। इस ओपिनियन पोल में लोगों के मतदान, लोकसभा चुनाव में मुद्दे से लेकर कई सवाल पूछे गए हैं। ओपिनियन पोल में सीधे पीएम चुनने को लेकर भी सवाल किया गया। इस चुनाव में देश के सभी राज्यों में नरेंद्र मोदी राहुल गांधी पर भारी दिखे। हालांकि, सर्वे में एक राज्य ऐसा भी था जहां पीएम के रूप में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर भारी पड़े।

सी-वोटर के सर्वे में क्या था सवाल

पीएम मोदी के रूप में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला था। बीजेपी ने बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही तीन राज्यों में शानदार रूप से चुनाव जीता। ऐसे में ओपिनियन पोल सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि अगर डायरेक्ट प्रधानमंत्री चुनना हो तो वे नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी में से किसे चुनेंगे। सर्वे में पीएम मोदी यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात से लेकर गोवा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारी पड़े। हिमाचल प्रदेश में तो मोदी को 72% तो राहुल को महज 26 फीसदी लोग ही पीएम के रूप में देखना चाहते थे।
state pm data

पंजाब के दिल में राहुल?

सर्वे में पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य था जहां राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर भारी पड़े। सर्वे ने दिखाया कि पंजाब के लोगों के दिल में राहुल गांधी कितने बसे हुए हैं। सर्वे में 36 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को सीधा प्रधानमंत्री के रूप में चुनने की बात कही। वहीं, नरेंद्र को प्रधानमंत्री के रूप में देखने वाले लोगों 35% थे। खास बात है कि पंजाब में 14 फीसदी लोग ऐसे थे जो दोनों में किसी भी एक को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते थे। सर्वे में पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य भी था जहां दोनों नेताओं की अस्वीकार्यता सबसे अधिक थी। वहीं, 15 फीसदी लोगों का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि वह डायरेक्ट किसे देश का प्रधानमंत्री चुनेंगे।
नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी? अगर सीधे चुनना हो पीएम तो किसे चुनेंगे, सर्वे में लोगों ने द‍िया चौंकाने वाला जवाब

विपक्षी गठबंधन के चेहरे के रूप में भी राहुल

सर्वे का एक सवाल था कि 2024 के चुनाव में विपक्षी गठबंधन की तरफ से पीएम पद के लिए किसे चेहरा बनाया जाना चाहिए। इस सर्वे में भी सबसे अधिक 34 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी के पक्ष में अपनी राय रखी। नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का चेहरा बनाए जाने के पक्ष में 10 फीसदी लोगों ने अपनी राय रखी। 13 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो यह मान रहे हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का चेहरा बनना चाहिए। विपक्ष के चेहरे के रूप में ममता बनर्जी के पक्ष में 9 फीसदी लोगों ने अपनी राय रखी। हालांकि, 34 फीसदी लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया।
लोकसभा चुनाव 2024 में कौन मारेगा बाजी एनडीए या I.N.D.I.A? सर्वे में देखिए किसको कितनी सीट

एनडीए की हैट्रिक

सी-वोटर के सर्वे में एनडीए के तीसरी बार सत्ता में आने का पूर्वानुमान है। सर्वे के अनुसार एबीवीपी को लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से बहुमत मिलने जा रहा है। सर्वे के अनुसार उत्तर भारत की 180 सीटों में एनडीए को करीब 180 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, दक्षिण भारत में कांग्रेस की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर हैं।

कुल सीट-543

गठबंधनसीट
NDA295-335
I.N.D.I.A165-205
अन्‍य35-65
अनिल कुमार
लेखक के बारे में
अनिल कुमार
अनिल पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दैनिक जागरण चंडीगढ़ से 2009 में रिपोर्टिंग से शुरू हुआ सफर, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला, जनसत्ता.कॉम होते हुए नवभारतटाइम्स.कॉम तक पहुंच चुका है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।... और पढ़ें
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर