• text

PRESENTS

sponser-logo
भारत में एकमात्र ऐसी जगह, जहां झरने के नीचे से गुजरती है ट्रेन, इस रेल रूट पर हैं 2 हजार पुल और 92 सुरंग
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / भारत में एकमात्र ऐसी जगह, जहां झरने के नीचे से गुजरती है ट्रेन, इस रेल रूट पर हैं 2 हजार पुल और 92 सुरंग

भारत में एकमात्र ऐसी जगह, जहां झरने के नीचे से गुजरती है ट्रेन, इस रेल रूट पर हैं 2 हजार पुल और 92 सुरंग

रणपत जलप्रपात से गुजरती ट्रेन का मनमोहक दृश्य.
रणपत जलप्रपात से गुजरती ट्रेन का मनमोहक दृश्य.

Train Traversing Through Ranpat Waterfall: भारत में कई ट्रेनें विभिन्न मनमोहक रास्तों से होकर गुजरती हैं. लोग केवल इन न ...अधिक पढ़ें

Train Traversing Through Ranpat Waterfall : कोंकण रेलवे रीजन को  देश के सबसे खूबसूरत रेलवे सफर (Most Beautiful Train Journey) के लिए जाना जाता है. इसे कई फिल्मों में देखा जाता है. इसमें एक स्थान पर ट्रेन झरनों के नीचे से निकल रही होती है और यात्री इन फुहारों का मजा ले सकते हैं. कोंकण रेलवे जोन में ट्रेन भी ऊंचे पहाड़ों से तो कभी लंबी सुरंगों से गुजरती है.

भारतीय रेलवे आए दिन इन खुबसूरत नजारों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करता रहता है. रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में प्रकृति की सुंदरता को बेहद करीब से महसूस कर सकते हैं. ‘तू किसी रेल सी गुजरती है… मैं किसी पुल सा थरथराता हूं…’ दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को अगर आपको देश में किसी रेल यात्रा के दौरान महसूस करना हो तो आप कोंकण रेलवे की यात्रा पर निकल सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारियां देंगे, जिसे जान आपका मन भी यात्रा पर निकलने का कर जाएगा.

रेलवे द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि कोंकण क्षेत्र में उक्षी, रत्नागिरी के पास रणपत जलप्रपात से गुजरती ट्रेन का मनमोहक दृश्य देखिए, यह बहुत ही उत्साही नजारा है. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन पुल के ऊपर से गुजर रही है. पुल के उस पार शानदार झरना तेजी से बह रहा है. उस झरने की आवाज इतनी शानदार है कि उसे सुनने के बाद आपके कानों को सुकून मिल जाएगा. खास बात यह है कि उस झरने के बिल्कुल नीचे से होकर ट्रेन गुजर रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन में इन लोगों को मिल सकती है किराए में छूट, जान लो क्या हैं रेलवे के नियम?

मंडोवी एक्सप्रेस दिखाएगी खूबसूरत नजारें
मंडोवी एक्सप्रेस में कई ऐसी खास बातें हैं जो इसे बाकी सभी ट्रेनों से अलग बनाती है. यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और मडगांव जंक्शन के बीच चलती है, जो गोवा का प्राइमरी रेलवे स्टेशन है. ये ट्रेन 12 से 14 घंटे के एवरेज जर्नी टाइम के साथ 765 किलोमीटर की दूरी तय करती है. ट्रेन से बाहर देखने पर काफी खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलते हैं. इस ट्रेन यात्रा के दौरान आपको खूबसूरत पहाड़, नदियां, झरने आदि देखने को मिलेंगे. यह ट्रेन ठाणे, मडगांव और रतनागिरी से होकर गुजरती है. जहां आपको बेहद मनमोहक झरने के नीचे से निकलने का मौका मिलता है जो आपकी यात्रा को बेहद सुखद बना देता है. मांडवी एक्सप्रेस मुंबई से सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर निकलती है और रात को लगभग 9 बजे के आसपास मडगांव पहुंचती है. यह ट्रेन ठाणे, मडगांव और रतनागिरी से होकर गुजरती है.

क्यों खास है कोंकण रेलवे
कोंकण रेलवे देश की ऐसी रेलवे लाइन है जो पश्चिमी घाट में अरब सागर के समानांतर चलती है. इस रेल रूट का निर्माण और संचालन कोंकण रेलवे ही करती है. अपने पूरे सफर के दौरान यह कई नदियों, पहाड़ों और अरब सागर को पार करते हुए गुजरती है. ये दुर्गम इलाके ही वो कारण थे जिन्होंने इस रेलवे लाइन के निर्माण को लगभग नामुमकिन सा बना दिया था. इस रेल रूट पर 2 हजार पुल, 92 सुरंगे बनाई गई हैं.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Railway, Railway Knowledge